प्रयागराज! उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने जनहित याचिका संख्या 1837/2019 गिरीश चन्द्र शर्मा एंड 13 अदर्श बनाम स्टेट ऑफ यूपी एंड 8 अदर्श में 6दिसंबर को मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर और न्यायमूर्ति विवेक वर्मा की बेंच में सुनवाई हुई इसमें बुलंदशहर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की सुरक्षित भूमि को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रद्द कर उस भूमि को गौशाला के लिए सुरक्षित कर निर्माण भी शुरू करवा दिया था । इस जनहित याचिका पर बहस उच्च न्यायालय के अधिवक्ता एस एम ए आब्दी ने किया और न्यायालय का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया कि बुलंदशहर जिला के तहसील सिकंदराबाद कोदू गांव में 11 बीघा 15 बिस्वा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के लिए 1994 से सुरक्षित थी । सरकार ने उसे उपेक्षित कर गौशाला के लिए सुरक्षित किया जबकि वहीं पर और भी जमीने सरकार की अनुपयोगी पड़ी है। अधिवक्ता एस एम ए आब्दी ने बताया कि न्यायालय ने कड़े शब्दों में सरकार के इस कदम की आलोचना की और सरकार से 3 जनवरी 2020 तक जवाब मांगा और इसके साथ ही गौशाला की स्थापना अपनी अग्रिम आदेश तक रोक देने का आदेश न्यायालय ने दिया । अधिवक्ता एस एम ए आब्दी के जूनियर वी के मौर्य ने बताया कि यह उत्तर प्रदेश में इस तरह का पहला मामला है। जिसमें न्यायालय ने मामले को गंभीर माना है और स्कूल के महत्व पर टिप्पणी भी किया ।

बिहार प्रतापगढ । बाघराय क्षेत्र के आर.यस.बी.इन्टरकालेज सुन्दरगंज मे भाजपा शकरदहा मण्डल के कार्यकर्ताओं की बैठक मे बोलते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश व देश मे अनेक कल्याणकारी कार्य व तेजी से विकाशकार्य कर रही है  भाजपा मे सभी को सम्मान मिल रहा है भाजपा पूर्वजिलाध्यक्ष ने मण्डल अध्यक्ष शकरदहा सूर्यमणि शुक्ल  जटाशंकरत्रिपाठी राजनमिश्र प्रमोदत्रिपाठी  जगदीशमिश्र  कमलाकांत मिश्र समेत इक्कीस निष्ठावान  पार्टी के लोगो को माल्र्यार्पण करके स्वागत किया
अध्यक्षता जटाशंकरत्रिपाठी पूर्व जिलाध्यक्ष विहिप व संचालन काशीप्रान्त के क्षेत्रीयमंत्री पवन गौतम ने किया
इस मौके पर पं. वृजकिशोर कमलाकांत मिश्र अनिलपॉडेय सोनूतिवारी आशुतोषमिश्र आलोक पटेल वेदप्रकाश प्रियॉचल सहित सैकडो भाजपा कार्यकर्ता मौजूदरहे

Related posts

Leave a Comment