ऐतिहासिक स्थल संकट मोचन हनुमान मंदिर में पुस्तकालय का भब्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न

कौशांबी ! कौशांबी ऐतिहासिक स्थल संकट मोचन आश्रम में बेद,पुराण,उपनिषद, एवं धार्मिक पुस्तकालय का उदघाटन समारोह किया गया चायल विधयक संजय गुप्ता ने किया
जिसमे आज के युवा पीढ़ी के लिए हिन्दू धर्म  की आस्था का केंद्र बने कौशाम्बी  देश दुनिया मे अपनी अलग पहचान बना रखी है ऐसी स्थिति में कौशम्बेश्वर संकट मोचन के महंत एवं प्रबन्धक बाबा बुद्धनदास ने अपनी स्वयं से पुस्तकालय का निर्माण करवाकर आज की युवा पीढ़ी को धर्म के प्रति लोगो मे समाज मे आस्था बढ़ेगी वही पर मन्दिर के महंत पुजारी बाबा बुद्धनदास ने कहा कि आज  कल मोबाइल  का दौर चल रहा है जिसमे  आज के युवा पीढ़ी व समाज मे धर्मिक आस्था घटती जा रही है इस लिए धर्मिक संस्कृति को बचाने के लिए  मैं अपने स्वयं से मन्दिर का निर्माण कर एक बैदिक पुस्कालय का निर्माण किया जिसमें लोगो को सभी धार्मिक पुस्तकों को पढ़कर ज्ञान हासिल कर सके ।  मन्दिर के संरक्षक राजू केशरवानी  ने कहा कि आज कल  युवा पीढ़ी अपने उद्देश्यों से भटक कर गलत रास्ते मे चली जा रही है इसके लिए कौशाम्बी में यह संकट मोचन आश्रम एक मिसाल कायम करेगा और मिशन शक्ति के बारे नारी सुरक्षा को ले कर लोगो को जानकारी दी  इस कार्य से क्षेत्र की जनता में उत्साह एवं चर्चा का विषय बन रहा है  कार्यक्रम में अंकित केशरवानी अनिल केशरवानी  अजयपाल(बब्लू पाल ),संदीप कुमार अमरीश कुमार सिंह रोहणी त्रिपाठी शुभम दुबे  रामहित प्रधान दीपक कुमार डॉ सुशील कुमार विश्वकर्मा उमाशंकर तिवारी, सोनू दुबे ,मदन केशरवानी आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment