अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी से अलग रह रहीं उनकी पत्नी आलिया ने अपने पति एवं उनके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ अपनी शिकायत को लेकर यहां बुढाना थाने में अपना बयान दर्ज कराया है। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी। थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह ने बताया कि आलिया मुंबई से बुढाना पुलिस थाने आयीं और अपना बयान दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि आलिया ने अपनी शिकायत में लगाये गए अपने आरोपों के आधार पर ही बयान दर्ज कराया है।थाना प्रभारी ने कहा कि आलिया ने 27 जुलाई को मुंबई पुलिस के एक थाने में अपनी एक शिकायत दी थी जिसने एक प्राथमिकी दर्ज की और उसे इस आधार पर बुढाना पुलिस थाने भेज दिया कि अपराध का जो स्थान दर्शाया गया है वह इस पुलिस थाने के क्षेत्राधिकार में आता है। उन्होंने कहा कि आलिया ने अपने बयान में 2012 में अभिनेता के भाई मिन्हाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा परिवार के एक सदस्य से छेड़छाड़ का अपना आरोप भी दोहराया।
Related posts
-
सुरबल साहनी का सूखा अमृत सरोवर: ग्राम प्रधान की लापरवाही का प्रतीक
प्रयागराज।शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम सभा सुरबल साहनी में बना अमृत सरोवर आजकल चर्चा का विषय बना... -
अवैध सिलिका सैंड खनन पर प्रशासन का सख्त प्रहार,खनन माफियाओं में हड़कंप
प्रयागराज जनपद के यमुनानगर में अवैध सिलिका सैंड खनन, क्रशिंग और भंडारण पर प्रशासन ने बड़ी... -
सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज का वर्ष 2024-25 का वार्षिक निरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित
आज दिनांक 27.04.2025 को केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज...