। देवधर ट्रॉफी 2023 का आगाज साउथ जोन ने धमाकेदार अंदाज में किया है। नॉर्थ जोन के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में मयंक अग्रवाल की कप्तानी में टीम ने 185 रन से मैदान मारा। टीम की इस धांसू जीत की कहानी घरेलू क्रिकेट में इन दिनों अपने नाम की सनसनी फैला चुके विद्वत कवेरप्पा ने लिखी। कवेरप्पा ने गेंद से कहर बरपाते हुए पांच विकेट अपनी झोली में डाले और नॉर्थ की पूरी टीम को महज 60 रन पर समेट दिया।साउथ जोन से मिले 304 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्थ जोन की टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। विद्वत कवेरप्पा की आग बरपाती गेंदों के आगे टीम के बैटर्स की एक नहीं चली। टीम का हाल इस कदर बेहाल रहा कि सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके वहीं, दो बल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुल सका। कवरेप्पा ने अपने छह ओवर के स्पेल में ही नॉर्थ जोन की टीम का काम तमाम कर दिया। उन्होंने सिर्फ 17 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटके।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ जोन की शुरुआत दमदार रही। कप्तान मयंक अग्रवाल शुरू से ही फॉर्म में नजर आए और उनको रोहन का भी अच्छा साथ मिला। दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े। रोहन 70 रन बनाकर आउट हुए, तो कप्तान मयंक ने 64 रन जड़े। इसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे एन जगदीशन ने भी बल्ले से जमकर धमाल मचाया और 72 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसके दम पर टीम स्कोर बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 303 रन लगाने में सफल रही।
Related posts
-
आरसीबी ने फतह किया दिल्ली का किला, Delhi Capitals से चुकाया हिसाब
आईपीएल 2025 का 46वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच खेला गया। जिसे रॉयल चैलेंजर्स... -
मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दी पटखनी, जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस ने जीत का पंजा मारा है। एमआई ने रविवार को आईपीएल 2025 के 45वें... -
IPL 2025 में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, मेंटर लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा
इंटरनेशनल क्रिकेट हो या आईपीएल चारों तरफ जसप्रीत बुमराह की धूम मची हुई है। बुमराह ने...