5 फरवरी तक नहीं भरा यू डाइस तो होगा मान्यता प्रत्याहरण-डॉ प्रज्ञा सिंह

प्रयागराज ।   यदि 5 तारीख तक यू डाइस भरने की प्रक्रिया के प्रथम एवं द्वितीय चरण को पूर्ण नहीं किया गया तो संबंधित विद्यालय का यू डाइस छीनने के साथ-साथ मान्यता प्रत्याहरण का निर्देश शासन द्वारा दिया गया है। नगर शिक्षा अधिकारी डॉ प्रज्ञा सिंह ने बताया कि समस्त परिषदीय/सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त/ समाज कल्याण विद्यालय को निरंतर इस संदर्भ में निर्देश दिए जा रहे हैं कि कि शासन की ओर से यू डाइस भरने की प्रक्रिया अब निरंतर चलेगी, जो समस्त विद्यालयों के लिए अनिवार्य है की जिन्होंने प्रथम चरण नहीं भरा है तत्काल 5 तारीख तक प्रथम एवं द्वितीय दोनों चरण भर ले उसके बाद स्टूडेंट डिटेल्स के नाम से तीसरा चरण खोलना है जिनके प्रथम एवं द्वितीय चरण भी नहीं भरे हैं उन विद्यालयों से यू डाइस वापस ले लेने एवं उनका मान्यता प्रत्याहरण करने के निर्देश हैं।जिन्होंने प्रथम चरण भर लिया है उन्हें द्वितीय चरण भी भरना है हालांकि की द्वितीय चरण प्रथम चरण की अपेक्षा छोटा है। परंतु अनेक विद्यालयों के द्वारा यह अभी तक नहीं भरा गया है। शहर में अवस्थित 689 विद्यालयों के सापेक्ष आधे से अधिक विद्यालयों ने प्रथम चरण भर लिया है परंतु द्वितीय चरण का कार्य अत्यधिक अबशेष है। इस हेतु अधिकारियों के द्वारा समस्त विद्यालयों का लगातार निरीक्षण भी किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment