प्रयागराज । यदि 5 तारीख तक यू डाइस भरने की प्रक्रिया के प्रथम एवं द्वितीय चरण को पूर्ण नहीं किया गया तो संबंधित विद्यालय का यू डाइस छीनने के साथ-साथ मान्यता प्रत्याहरण का निर्देश शासन द्वारा दिया गया है। नगर शिक्षा अधिकारी डॉ प्रज्ञा सिंह ने बताया कि समस्त परिषदीय/सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त/ समाज कल्याण विद्यालय को निरंतर इस संदर्भ में निर्देश दिए जा रहे हैं कि कि शासन की ओर से यू डाइस भरने की प्रक्रिया अब निरंतर चलेगी, जो समस्त विद्यालयों के लिए अनिवार्य है की जिन्होंने प्रथम चरण नहीं भरा है तत्काल 5 तारीख तक प्रथम एवं द्वितीय दोनों चरण भर ले उसके बाद स्टूडेंट डिटेल्स के नाम से तीसरा चरण खोलना है जिनके प्रथम एवं द्वितीय चरण भी नहीं भरे हैं उन विद्यालयों से यू डाइस वापस ले लेने एवं उनका मान्यता प्रत्याहरण करने के निर्देश हैं।जिन्होंने प्रथम चरण भर लिया है उन्हें द्वितीय चरण भी भरना है हालांकि की द्वितीय चरण प्रथम चरण की अपेक्षा छोटा है। परंतु अनेक विद्यालयों के द्वारा यह अभी तक नहीं भरा गया है। शहर में अवस्थित 689 विद्यालयों के सापेक्ष आधे से अधिक विद्यालयों ने प्रथम चरण भर लिया है परंतु द्वितीय चरण का कार्य अत्यधिक अबशेष है। इस हेतु अधिकारियों के द्वारा समस्त विद्यालयों का लगातार निरीक्षण भी किया जा रहा है।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...