कहते है प्यार जब होता है तो कुछ नहीं दिखाई देता, न कुछ सहीं दिखाई देता हैं न कुछ खराब, बस प्यार हो जाता है। बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स है जिन्होंने प्यार में सारी हदे पार कर दी। न उन्होंने उम्र देखी, न धर्म, न जाति, न समुदाय… बस देखा तो सामने वाले प्यार। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा नें अपने से 10 साल छोटे निक जोनास से प्यार किया और फिर शादी कर ली। प्रियंका के अलवा सुष्मिता सेन भी अपने से 16 साल के छोटे मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। अपने से छोटे उम्र के लड़के से प्यार करते की लिस्ट में हॉलीवुड सिंगर मैडोना (Madonna) भी शामिल हो गई हैं। 61 साल की मैडोना (Madonna) को अपने से 25 साल छोटे लड़के से प्यार हो गया है। मैडोना (Madonna) के बॉयफ्रेंड का नाम अहलमलिक विलियम्स (Ahlamalik Williams) है। मैडोना के बॉयफ्रेंड अहलमलिक विलियम्स (Ahlamalik Williams) पेशे से डांसर है। ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ में छपी खबर के अनुसार मैडोना इस समय जिसके प्यार में डूबी है वो उनसे उम्र में 25 साल छोटा है। मैडोना और विलियम्स की डेट की खबरों का खुलासा विलियम्स के पिता ने किया। विलियम्स के पिता ने बताया कि मैडोना पहले ही कह चुकी हैं वह विलियम्स से प्यार करती हैं।उन्होंने आगे बताया कि मैडोना को तक से जानते हैं जब से वह विलियम्स को डेट कर रही हैं और दोनों का रिश्ता काफी गहरा है। विलियम्स के पिता ने कहा कि उनको कोई ऐतराज नहीं है कि उनके बेटे की गर्लफ्रेंड उम्र में बड़ी हैं। उन्होंने कहा कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती और वह अपने बेटे के लिए खुश हैं। आने वाले साल में अगर वह शादी के बारे में सोचते है तो मुझे कोई ऐतराज नहीं है।
Related posts
-
30 अप्रैल तक पाकिस्तान छोड़ दें भारतीय नागरिक, शहबाज सरकार ने दिया अल्टीमेटम
पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक के बाद, इस्लामाबाद ने पाकिस्तान में सभी भारतीय... -
Pahalgam के दहशतदर्गों का होगा अब इजरायली इलाज, नेतन्याहू ने पीएम मोदी को फोन करके क्या कहा?
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और जम्मू-कश्मीर... -
रूस ने पूरे यूक्रेन पर कब्जा नहीं कर ‘काफी बड़ी रियायत’ दी है : ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि रूस ने यूक्रेन में युद्ध को समाप्त...