12वी बार चाकघाट व्यापार मंडल के आयोजन में चार निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

निःशुल्क डेंटल चेकअप एवं दवाई वितरण चाकघाट से प्रमोद बाहू झा।
 निःशुल्क  एलोपैथिक जांच  चिकित्सा शिविर ( शुगर बीपी की निशुल्क जांच)एवं आयुर्वेद चिकित्सा शिविर एवं निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन हेतु मरीजों कि जांच की गई
 स्थान बड़े हनुमानजी मंदिर चाकघाट में
एक बार फिर आपके नगर क्षेत्र चाकघाट में चाकघाट व्यापार मंडल के सौजन्य से दिनांक 24 अक्टूबर 2024 दिन बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 190 मरीजों की ओपीडी हुई एवं 22 मरीज मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चित्रकूट रवाना किए गए दीप प्रज्वलन भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला कार्य समिति सदस्य कौशलेश तिवारी जी (तिवारी लाल जी)एवं एडवोकेट भारत सिंह भदोरिया जी समाज सेवी हनुमान प्रसाद केसरवानी जी लक्ष्मी मोटर  के संचालक मुन्नालाल जी केसरवानी के द्वारा किया गया साथ में चाकघाट व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता गोलू कोषाध्यक्ष अरुण केसरवानी सचिव धीरज बाबू केसरवानी सह सचिव अजय सोधिया अशोक सोनी जी  के के सेठ सुरेश चंद्र केसरवानी शारदा प्रसाद केसरवानी दुर्गेश केसरवानी सिद्धू अभिषेक केशरवानी बुलेट  उमाशंकर दादू भाई  संजय केसरवानी प्रमोद डांगे जी श्याम राज शास्त्री राजशरण लाल जितेंद्र केसरवानी संतोष जैन सिंटू  विवेक केसरवानी अतुल केसरवानी रोहित केसरवानी संजय चाचा सब्जी राजेश केसरवानी बजाज एजेंसी शारदा केसरवानी रवि शंकर केसरवानी पिंटू अनूप केशरवानी मिकी सोनी सुनील ताम्रकार कृष्ण कुमार केसरवानी मुन्ना भैया डॉक्टर कृपा शंकर शुक्ला शंकर जायसवाल सुनील नामदेव प्रांशु सिंह नीलांबर केसरवानी सुमित मौर्या राहुल नामदेव पंकज केसरवानी मुन्ना केसरवानी  साथ में व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारी गण एवं वरिष्ठ जनों के सहयोग से यह आयोजन पूरा हुआ

Related posts

Leave a Comment