11 वे अंतर इकाई सांस्कृतिक महोत्सव का समापन समारोह सम्पन्न

प्रयागराज। 11वें अंतर इकाई सांस्कृतिक महोत्सव का समापन समारोह इफको फूलपुर के मुक्तांगन में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी व उनकी धर्मपत्नी रेखा अवस्थी रहे। अन्य विशिष्ट अतिथि निदेशक आई.टी. सेवाएं ए.के.गुप्ता एवं वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक वित्त देवेन्द्र कुमार सिंघल रहे। मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी ने कहा कि कला पद्धति की शुरुआत चित्रकला माध्यम से अस्तित्व में आया तथा हम यह दावा कर सकते है कि कला एवं संस्कृति के मामले में हम विकसित राष्ट्रों से ज्यादा विकसित है क्यों कि हमारी संस्कृति प्राचीनतम रही है। उन्होंने कहा कि आज भी वेद वाटिका भोजपुर, मध्य प्रदेश में आज से 7500 वर्ष पूर्व के मनुष्य, हाथी, भालू के चित्र मिलते हैं तथा अजंता एवं एलोरा की गुफाओं में रखी हुई मूर्तियों के अंदर जो सौंदर्य है वह उसकी भाव भंगिमा को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि कला, वाद्य यंत्र, संगीत, नृत्य का धर्म से गहरा संबंध है एवं हमारी संस्कृति सनातनी रही है, यह माना जाता है कि पहला वाद्य यंत्र बांसुरी है जो 27000 वर्ष पूर्व अस्तित्व में आया। वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक इफको फूलपुर इकाई संजय कुदेशिया ने कहा कि प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी हमारे लिए अभिभावक एवं पिता तुल्य है तथा आज हम जिस स्थिति में हैं वहाँ तक पहुँचाने में हमारे प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी जी का हाथ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी पर लिखी गई किताब ‘संघर्ष में सुख’ सभी लोगों को पढ़ना चाहिए।
क्यों कि यह हमें जिंदगी में आगे बढ़ने का एवं जीवन में संघर्ष करने की प्रेरणा देती है।कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट जनों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। मुख्यालय एवं विपणन की टीम ने मंगल गान के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत किया। फूलपुर इकाई ने नाटक जिसका शीर्षक हम जमीन रहा, रविन्द्रनाथ टैगोर की प्रसिद्ध रचना गीतांजलि पर आधारित सामूहिक नृत्य एवं प्रसिद्ध कजरी सामूहिक गीत प्रस्तुत किया। मुख्यालय एवं विपणन की टीम ने स्किट जिसका विषय “मेरा घर” एवं वृंदावन का प्रसिद्ध रास नृत्य प्रस्तुत किया। कलोल इकाई की टीम ने नदियों पर आधारित सामूहिक नृत्य, एकल लोक गीत एवं सनातनी 5 जी नाटक प्रस्तुत किया। कांडला इकाई की टीम ने भरतनाट्य एकल नृत्य एवं महाभारत पर आधारित सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। आंवला इकाई की टीम ने इफको गान एवं युद्ध नृत्य ड्रामा प्रस्तुत किया। पारादीप इकाई की टीम ने उडीसा का प्रसिद्ध जातरा बार मासी नृत्य एवं एकल गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार सिंह एवं मलिका आस्थाना ने किया। अंत में प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इफको फूलपुर इकाई की टीम विजेता रही जिसे 3 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। इफको मुख्यालय एवं विपणन की टीम उपविजेता रही तथा टीम को 2 लाख रुपये का चेक दिया गया। सांस्कृतिक महोत्सव का प्रतीक चिन्ह डिजाइन करने के लिए शिवांश तिवारी पुत्र सोनू तिवारी को 15 हजार रुपये इनाम की घोषणा हुई, सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी इफको फूलपुर के अंजली कुमार मिश्र एवं कांडला इकाई की महक जडेजा, श्रेष्ठ प्रतिभागी फूलपुर इकाई की ईशा पटेल एवं पारादीप की अलीबा मंडल रही। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को 2 हजार रुपये प्रतिमाह 2 साल तक के लिए , स्नातक तक की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम से जुड़े अन्य लोगों के लिए पुरस्कार की घोषणा की गई। कार्यक्रम में आल इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी, ऑल इंडिया कर्मचारी संघ के महामंत्री बृजेश कुमार, संयुक्त महाप्रबंधक क्रमशः संजय वैश्य, एम.डी. मिश्र, ए.पी.राजेन्द्रन, पी.के.सिंह,र्त संजय भंडारी व अन्य संयुक्त महाप्रबंधक उपस्थित रहे ।विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर, इफको फूलपुर आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू तिवारी व महामंत्री स्वयं प्रकाश, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय व महामंत्री विनय यादव एवं बड़ी संख्या में इफको कर्मचारी सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment