मथुरा। मोहर्रम कमेटी शहर व सदर के तत्वाधान में हज़रत इमाम हसन व हज़रत इमाम हुसैन की याद में ताजियेदारी, अलमदारी, अखाड़ेदारी के पराम्परागत जुलूस शहर मथुरा में
सादगी के साथ निकाला जाते हैं।
इसी क्रम में मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष मौ० यूनुस गाज़ी व सचिव अबरार खान वारसी ने बताया कि आज 09 मोहर्रम को कत्ल की रात कहा जाता है इस रात में
सभी छोटे बड़े ताजिये ताजियेदारों द्वारा अपने अपने इमाम बाड़ों व घरों में रखे गए जहां पर लगभग रात्रि 10:30 बजे से मुस्लिम समाज के महिला पुरूष व बच्चों द्वारा ताजियों को देखने (दर्शन) के लिए इमाम बाड़ों में सैकड़ों लोगों का आवागमन बना रहा। इसके पश्चात लगभग रात 12 बजे 3 – 4 ताजिये चौक बाजार जामा मस्जिद के सामने सब्जी मंडी में एकत्रित हुए तथा जामा मस्जिद के पीछे से होकर चौक चौराहे पर पहुंचकर दो अखाड़े गहवारे ताजिये के साथ कुशक गली का अखाड़ा रात 12 से 1:30 तक व कठौती कूआं के ताज़िए के साथ कठौती कूआं का अखाड़ा रात 1:30 बजे से सुबह 5 बजे तक अखाड़े के उस्ताद खलीफाओं ने प्रदर्शन कर हैरतअंगेज करतब दिखाए इसके पश्चात सभी ताजिये व अखाड़े अपने अपने इमाम बाड़ों/ घरों पर चले गए।
इसी क्रम में उन्होंने बताया कि आज 09 मोहर्रम को सैय्यद मोहम्मद हैदर रिजवी निवासी काजी पाड़ा थाना कोतवाली मथुरा के द्वारा हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में मातम करते हुए या हुसैन या हुसैन के नारे व नोह पढ़ते हुए मातमी माहौल में सादगी के साथ बड़े दुलदुल का जुलूस इमाम बाड़ा आगा मिर्जा नककारची टीला से करीब 7:30 बजे प्रारंभ होकर चौक बाजार पहुंचकर तकरीर की गई इसके पश्चात घीया मण्डी, भरतपुर गेट पहुंच कर तकरीर की गई इसके उपरांत खारी कुआं, मनोहरपुरा, मटिया गेट, बरबार पाड़ा मण्डी रामदास, गली चौबदारान, ठेक नारनौल, विसायती खिड़की, हालनगंज, वृन्दावन गेट, गऊ घाट, हनुमान टीला, कुशक गली, काजी पाड़ा इमाम बाड़ा, मानिक चौक, नककारची टीला, इमाम बाड़ा आगा मिर्जा पहुंच कर रात 02 बजे करीब सम्पन्न हुआ।
इसी दौरान ताजियों, अखाड़े व दुलदुल के जुलूस के साथ मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद युनूस गाज़ी व सचिव अबरार खान वारसी एवं समस्त मोहर्रम पदाधिकारी और भारी पुलिस बल के साथ जुलूस की व्यवस्था बनाते हुए जुलूस के साथ चल रहे थे।
और अलग अलग स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए हज़रत इमाम हुसैन की याद में शर्बत की प्याऊ शबील व लंगर प्रसाद वितरण का सिलसिला चलता रहा।
श्री युनूस गाज़ी कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि 08 मोहर्रम को चौक बाजार से काजी पाड़ा और घीया मण्डी, भरतपुर गेट आदि क्षेत्रों में जुलूस के दौरान बिजली गुल रही और जुलूस के रास्तों में लटकी हुई बिजली की केबिलो को नहीं हटाया गया जिससे विधुत विभाग के खिलाफ अलमदारों व अखाड़े दारों में रोष व्याप्त है। श्री गाज़ी ने पुनः अवगत कराते हुए कहा कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार 10 मोहर्रम को ताजियों के जुलूस के रास्तों से तारों को ऊंचा करा दिया जाए जिससे ताजिये दारों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
इस मौके पर भूरा शेख, डॉ शबनम कुरैशी, निशात अहमद, राजू फारुकी, यासीन शाह, जहीर अब्बास जैदी, शहजाद बेग, मौ० आरिफ कुरैशी, मोहम्मद चांद, गुड्डू खान, नौशाद खान, हाजी सूफी सईद कुरैशी, कायम भाई, जाहिद कुरैशी, नईम अब्बासी, आबिद कुरैशी, हाजी सलीम वारसी, आरिफ खान, सादान वारसी, अजलान वारसी, मोहर्रम कमेटी मीडिया प्रभारी शाहिद कुरैशी आदि मौजूद रहे।