प्रयागराज। रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज मण्डल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के दायित्व के साथ ही रेल परिसम्पत्ति की सुरक्षा का दायित्व भी पूरी कुशलता के साथ निर्वहित किया जा रहा है।
इसी क्रम में 16.11.2021 को 8:05 बजे हेल्पलाइन प्रयागराज को सूचना मिली की गाड़ी संख्या 02550 गाड़ी में यात्रियों का सामान आनंद विहार से छूट गया है| यात्री गाड़ी में नहीं चढ़ पाए हैं एवं सामान एस्कॉर्ट पार्टी के पास है | सामान को उतरवा कर यात्री को सुपुर्द करें |सूचना के अनुपालन में एएसआई ,हमरा कांस्टेबल गाड़ी के आगमन समय 9:19 बजे प्लेटफार्म नंबर 3 पर गाड़ी को अटेंड किया एवं मौके पर बी आई सी टी सी भी मौजूद रहे | कोच नंबर s-3 हेड कांस्टेबल एस्कॉर्ट पार्टी हमराज स्टॉप हेड क्वार्टर कानपुर सेंट्रल जीआरपी स्कॉट के कांस्टेबल ने दो नीले रंग के बड़े ट्राली बैग,एक छोटा ट्राली बैग,एक बड़ा बैग, दो छोटे ट्राली बैग, एक सफेद रंग के झोले में कंबल , एक हैंडबैग, यह सभी सामान एएसआई को सुपुर्द किया गया| उसके पश्चात् सब सामान पोस्ट हाजा पर लाया गया| यात्री को अवगत कराया गया उसके पश्चात् यात्री 10:00 बजे आरपीएफ पोस्ट अलीगढ़ पर आकर अपना आईडी दिखाकर 10:05 सही सलामत उसे उसका सामान मिल गया I