प्रयागराज । सीएमपी डिग्री कॉलेज में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती उल्लास के साथ मनायी गई। हरे राम सेवा संस्थान के बैनर तले जयंती कार्यक्रम आयोजित हुआ। समाज शास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर व हरे राम सेवा संस्थान के संस्थापक श्री अनंत सिंह की अगुवाई में आजाद को श्रद्घासुमन अर्पित किए गए। उन्होंने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी युवाओं को चंद्र शेखर आजाद के जीवन को अपना प्रेरणा बनाना चाहिए ।
डॉ अनंत सिंह ने आजाद को आजादी की लड़ाई का निर्भीक योद्घा बताया।उन्होंने छात्रों को चंद्रशेखर आजाद के जीवन और उनके संघर्ष की कहानियों को साझा किया, जिससे छात्रों को प्रेरणा मिली। उन्होंने कहा कि
वह एक निडर नायक थे, जो भारत की स्वतंत्रता के लिए अटूट साहस और प्रतिबद्धता से संपन्न थे। उनके आदर्श और विचार लाखों लोगों, खासकर युवाओं के दिलों और दिमागों में गूंजते रहते हैं।
इस अवसर पर डॉ अजय प्रकाश खरे,प्राचार्य ,डॉ राम चिरंजीव ,डॉ मनीष ,डॉ रितेश ,डॉ अनिल पंडित ,डॉ संजय सिंह ,डॉ नफ़ीस ,डॉ संजय पाण्डेय,शान्तनु मिश्रा ,नर नारायण सिंह अर्चित सोनी एव अन्य छात्र उपस्थित थे।