प्रयागराज । उच्च प्राथमिक विद्यालय दारागंज में अ प्रा प्रधानाध्यापिक श्रद्धेया स्व सुमित्रा देवी गुप्ता की पुण्य स्मृति में “विविड फाउन्डेशन एवं भारतीय सांस्कृतिक परिषद” संस्था द्वय के संयुक्ततत्वावधान में “पर्यावरण संरक्षण एवं सौर ऊर्जा की उपयोगिता” विषय पर आयोजित चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पर चयनित प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र एवं हरित वृक्ष प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक पाण्डेय सहायक लेखाधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण हेतु बच्चों को एक वृक्ष लगाने एवं उसको संवर्धित करने के लिये बच्चों को जागरुक किया।
भारतीय सांस्कृतिक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश दुबे ने कहा कि यदि माँ सरस्वती विद्यादायिनी हैं तो पूज्यनीया माता जी( कीर्तिशेष सुमित्रा देवी गुप्ता ) विद्या वाहिनी रही हैं। आज उन्ही के पुण्य प्रताप से पूरा परिवार सामाजिक जागरुकता और शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रहा है। अशोक कुमार गुप्त ने भी धरा को वृक्षों से आक्षादित कर हराभरा रखने पर बल दिया। दुकानजी ने भी वृक्षारोपण कर प्रदूषण पर रोकथाम के उपाय सुझाये और पालिथीन का उपयोग बिलकुल न करने की अपील की। डी पी गर्ल्स इण्टर कालेज की वरिष्ठ प्रवक्ता सीमा गुप्ता ने बच्चों को प्रदूषण पर कहा कि,वृक्षों से पर्यावरण को शुद्ध करिये और अच्छी आदतों और अच्छे मित्रों को साथ रखकर अंदर के प्रदूषण को भी दूर करिये । दुकानजी ने मतदान करने हेतु भी जागरुक किया। सर्वप्रथम अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर वन्दना की एवं श्रद्धेया सुमित्रा देवी गुप्ता के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाँजलि अर्पित किया। विद्यालय की कक्षा 4 की छात्रा आस्था श्रीवास्तव ने श्रद्धेया सुमित्रा देवी गुप्ता को समर्पित गीत पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया। राॅहिनी सोलर के निदेशक विवेक मिश्र ने सोलर की उपयोगिता, इससे होने वाले पर्यावरण संरक्षण एवं सरकार की सूर्योदयी योजना से सभी को अवगत कराया।
कैडेट के छात्र/छात्राओं ने अतिथियों का अभिनन्दन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया । सुधीर द्विवेदी ने मुख्य अतिथि को और संयोजक अशोक कुमार गुप्त ने विशिष्ट अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में अनिल कुमार गुप्त,अभिषेक दुबे,मनोज सिंह,भूपेन्द्र गिरी , सुषमा रानी,कमलेश कुमारी आदि पुराछात्र तथा अतिथिगण उपस्थित रहे।