हमीश की गेंदबाजी से भानु प्रताप क्लब जीता

प्रयागराज। हमीश यादव की अचूक गेंदबाजी (4-0-31-5) के दम पर भानु प्रताप सिंह क्रिकेट क्लब ने दौलत हुसैन क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से हराकर एसएआर जयपुरिया अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये।
भानु प्रताप अकादमी झूसी मैदान पर बुधवार को हुए मैच में दौलत हुसैन की टीम 24.5 ओवर में 128 रन (तंजील खान 52, अभय गौतम 40, हमीश यादव 5/31, शिव गौतम 2/15) बनाये। जवाब में भानु प्रताप क्रिकेट क्लब ने 15 ओवर में 2 विकेट पर 129 रन (आशीष यादव 51, प्रियांश 35, शिव गौतम 24, अभय गौतम 1/27) बना लिये।

Related posts

Leave a Comment