प्रयागराज । हंडिया । यूपी के विधानसभा चुनाव में अपने विपक्षी प्रत्याशियों को हाशिए पर लाने के लिए सियासी दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं । प्रयागराज के हडिया विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी हकीम लाल बिंद से जुड़ा ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मकान के ऊपर से सपा समर्थक सीढ़ियों से नीचे आते हुए दिख रहे हैं जिन्हें सीढ़ियों के किनारे खड़ा एक व्यक्ति नोट बांट रहा है। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सपा प्रत्याशी हाकिम लाल बिंद का कहना है कि इस कार्यक्रम में ना तो वह खुद मौजूद थे और ना ही उनके दल का कोई पदाधिकारी वहां पर था । उनका कहना है यह वीडियो जरूर पार्टी कार्यालय का है लेकिन इससे उनका कोई लेना देना नहीं है । उनका कहना है कि जिस दिन का यह वीडियो है उस दिन तो उनका पार्टी कार्यालय बंद था। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने साफ किया है की उनकी विधानसभा में भाजपा लड़ाई से बाहर हो गए है जिसके चलते उन्हें घेरने के लिए यह वीडियो भाजपा ने सोशल मीडिया में सोची समझी साजिश के तहत वायरल किया गया है। इधर इस वीडियो के बारे में होने के बाद एसएसपी प्रयागराज ने आचार संहिता के उल्लंघन और आईपीसी के कानून के तहत तीन नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करते हुए कहा है कि मामले की हकीकत की जांच की जा रही है जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। इधर सपा प्रत्याशी हकीम लाल बिंद ने पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई पर अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि जिस की सरकार होती है अधिकारी भी उसी के होते हैं और यह मुकदमा भी जानबूझकर भाजपा प्रत्याशी ने उनके ऊपर दर्ज कराया है जिसमें जांच होने के बाद दूध का दूध पानी का पानी साफ हो जाएगा । उनका कहना है की उनके सामने खड़े दूसरे प्रत्याशियों का जनाधार खत्म हो चुका है और इसलिए वह उनकी छवि को कमजोर करने के लिए इस तरह के ओछे कदम उठा रहे हैं।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...