स्वामी ब्रह्माश्रम महराज को श्रीरामपुष्प विजय रत्न अमृत सागर की प्रतियां भेट किया

प्रयागराज। हरियाणा के भवानी खेड़ा, भिवानी के विजय कुमार भारद्वाज ने अखिल भारतीय दंडी सन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज के माघ मेला के ओल्ड जीटी रोड पर लगे चरखी दादरी आश्रम के शिविर में आज मुलाकात किया । श्री भरद्वाज ने पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज को श्रीराम पुष्प
विजयरत्न अमृत सागर की प्रतियां भेट किया। श्री भारद्वाज ने बताया कि यह उनकी पहली कृति है जो भजन माला है। वह अभी और तीन कृतियों की रचना कर रहे हैं जिससे सनातन धर्म को मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह रचनाएं वैदिक सनातन धर्म के ऊपर है। श्री  भारद्वाज ने बताया कि श्रीरामपुष्प विजय रत्न अमृत सागर भजन माला है जो बहुत ही सरल और सहज भाषा शैली में लिखी गई है । अखिल भारतीय दंड सन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महराज ने विजय कुमार भारद्वाज को बधाई देते हुए कहा कि आज सनातन धर्म को और मजबूती के लिए सबसे जरुरी है कि सहज और सरल शब्दों में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार की रचना की जाए। इस दौरान  बाबूलाल,कुलदीप शास्त्री, आचार्य सत्यम तिवारी, आचार्य  सूरज और आचार्य कुलदीप साहित अन्य लोग थे।

Related posts

Leave a Comment