स्नानाथियों श्रद्धालुओं से मतदान का लिया वचन- सरदार पतविंदर सिंह

 प्रयागराज/ भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने अरैल तट पर भिक्षा मांग रही टोलियो के साथ पंक्तिबद्ध बैठकर मतदान की जन- जागरूकता के लिए घाट में स्नान को आए हुए श्रद्धालुओं से हाथ जोड़कर निवेदन करते रहे कि जिस प्रकार आप घाट में दान-पुण्य कर रहे हैं ठीक उसी प्रकार हमें भी भिक्षा के रूप में वचन देकर जाएं कि हम मतदान स्वयं जरूर करेंगे और लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगेl उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र व समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने भिखारियों की तरह श्रद्धालुओं से रूबरू होकर निवेदन करते रहे धार्मिक महोत्सव में भक्तों,धर्म के साथ राजनीति पवित्रता की जागरूकता का दीपक जलाकर प्रदेश का नेतृत्व सही पार्टी को मिले और विकास की गति और तेज हो लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूर करेंl
उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र व समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि वोट ना करना स्वयं को अपराध का भागीदार बनाना है परंतु जाति, धर्म,भाई,भतीजावाद के मुंह में फंस कर वोट करना महापाप के समान है
जिसका कलंक तीन पीढ़ियों तक भुगतना पड़ता हैl पर्व पर पवित्र नदी में स्नान कर पूजा पाठ करते हैं ठीक उसी प्रकार चुनाव भी महापर्व है इंसान स्वयं के साथसमाज की
भलाई में अपना योगदान दे सकता है  अच्छा व्यक्ति चुना जाएगा तो धर्म और संस्कृति का विकास होगा वोट वह आहुति है जिसे डाल कर समाज में बदलाव लाया जा सकता हैlइस दौरान जन जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में अनुज तिवारी,आदर्शश्रीवास्तव,
सत्यम होंडा,अर्पित सिंह,नियाज आलम,हरमन जी सिंह,
दलजीत कौर सत्यनारायण यादव,तूफानी लाल, आशीष आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैंl

Related posts

Leave a Comment