स्थापना दिवस के अवसर पर लगाया निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर

फाफामऊ ।
गुरुवार को 101 आर.ए.एफ के 35वें स्थापना दिवस के अवसर पर बाहिनी चिकित्सालय में मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेन्ट-101 आर.ए.एफ. के नेतृत्व में निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन राजकीय मोती लाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय (काल्विन) प्रयागराज (उ.प्र.) के सौजन्य से किया गया। 101 आर.ए.एफ. वाहिनी के चिकित्सालय में समय-समय पर निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। इसी कम में सर्वप्रथम मनोज कुमार गौतम, कमाण्डेन्ट-101 आर.ए.एफ. ने फीता काटकर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ किया, साथ ही राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय, (काल्विन) प्रयागराज के डॉ. जे. आर.प्रजापति, प्रभारी चिकित्साधिकारी, ने कमाण्डेन्ट महोदय को पुष्पगुच्छ देकर उनको सम्मानित किया। राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय, (काल्विन) प्रयागराज के प्रभारी चिकित्साधिकारी, डा. जे.आर.प्रजापति, डॉ. एच. के. चौरसिया एवं उनकी टीम द्वारा निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 101 आर.ए.एफ. के जवानों एवं उनके परिवारजनों की उचित चिकित्सा जाँच की गई व निःशुल्क दवाईयां वितरित की गई।
कमाण्डेन्ट ने कहा कि हम सबका यही उ‌द्देश्य है कि हमारे देश के नागरिक स्वस्थ व खुशहाल रहे, हमारे देश की तरक्की तभी हो सकती है जब देश की एकता एवं अखण्डता बनी रहे व हमारा देश विश्व गुरु के रूप में प्रतिबिम्बित हो साथ ही महोदय ने राजकीय मोती लाल नेहरू मण्डलीय चिकित्सालय (काल्विन) प्रयागराज के प्रभारी चिकित्साधिकारी व उनकी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर के अवसर पर डॉ. अशोक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, टी.एन. सिंह, उप.कमा., नीरज कुमार, उप.कमा. अन्य अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारीगण, जवान एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment