सैमुअल पाॅल एन0 ने निरीक्षण के क्रम में बहरिया ब्लाॅक के कम्युनिटी किचेन का निरीक्षण किया

प्रयागराज  सैमुअल पाॅल एन0 ने निरीक्षण के क्रम में बहरिया ब्लाॅक के कम्युनिटी किचेन एवं ट्रांजिट कैम्प सहित शहर में बनाये गये विभिन्न आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया।निगरानी  समिति के सदस्यों (ग्राम प्रधान, आशा कार्यकत्री तथा अन्य सदस्यों)    के साथ  चर्चा करते हुए कहा कि  जो भी प्रवासी मजदूर बाहर से आए हैं उनको होम क्वॉरेंटाइन कराते हुए उनको आरोग्य सेतु एप्स डाउनलोड कराएं। गंगोत्री गार्डेन गेस्ट हाउस (कम्युनिटी किचेन), बंशी भवन एवं गुरुदेव गेस्ट हाउस कम्युनिटी किचेन, सोरांव का निरीक्षण करते हुए यहां के कर्मचारियों को सेनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग एवं साफ-सफाई का पालन करते हुये भोजन की गुणवत्ता बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
ट्रांजिट सेन्टर, रज्जू भईया राज्य विश्व विद्यालय, नैनी का निरीक्षण करते हुए नोडल अधिकारी ने कहा कि जो भी प्रवासी मजदूर आ रहे हैं, उन सभी का थर्मल स्कैनिंग करते हुये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन  कराएं।
          नोडल अधिकारी ने  भ्रमण में कोविड-19 के विरुद्ध प्रशासन स्तर से किये जा रहे समस्त प्रयासों एवं गतिविधियों कि जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि भ्रमण का एक मात्र उददेश्य प्रत्येक स्तर किये गए प्रयासों का जायजा लेकर कोविड-19 को समाप्त कर सरकार की प्रतिबद्धता को पूर्ण करना है।

Related posts

Leave a Comment