भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार (23 सितंबर) को नागपुर में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस को बड़ी राहत मिली है। अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैच में खेलने के लिए तैयार हैं। मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि बुमराह को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। वह पूरी तरफ फिट हैं।
चोट के कारण बुमराह एशिया कप में नहीं खेल पाए थे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए चुना गया। वह मोहाली में पहले मुकाबले में नहीं खेले थे। तब बुमराह की फिटनेस पर सवाल उठे थे। सूर्यकुमार ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए टीम इंडिया के फैंस को खुशखबरी दी है।