वाराणसी । आईआईटी वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम दिया है। कॉमर्स, साइंस और ह्यूमेनिटीज में छात्राओं ने टॉप किया जिसमे पहले स्थान पर रहने वाली छात्राओं में
पुरबांगी बैनर्जी ने 94 फ़ीसदी अंको के साथ कॉमर्स
प्रियांश सिंह ने 89 फीसदी अंको के साथ साइंस
शिवानी झा 88 फीसदी ह्यूमेनिटीज
केआईआईटी , स्कूल का परिणाम 100 फीसदी रहा जिसमे 31 छात्र फर्स्ट डिवीज़न के साथ पास हुए, स्कूल का औसत 75% प्रतिशत रहा, सभी छात्र सफल हुए.
केआईआईटी वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल नीलिमा कामराह ने सभी छात्रों को उनकी सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह उचित देखभाल और आधुनिक शिक्षण पद्धति के कारण ही संभव हुआ।