होली के बाद हर किसी की यही कोशिश होती है कि स्किन पर लगा कलर आसानी से निकल जाए। इसके लिए आप कई तरीके भी अपनाते होंगे। यकीनन होली के बाद कलर निकालना काफी मुश्किल होता है, लेकिन सिर्फ कलर निकालना ही आपकी स्किन के लिए काफी नहीं है। होली के हानिकारक रंग स्किन को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। कई बार तो इसके कारण स्किन में खुजली, जलन व रैशेज आदि हो जाते हैं। ऐसे में आपकी स्किन अतिरिक्त केयर की डिमांड करती है। तो चलिए जानते हैं कि होली के बाद स्किन का कैसे रखें ख्याल−
अधिक से अधिक पानी
वैसे तो हमेशा ही आठ से दस गिलास पानी पीने की सलाह दी जाती है। लेकिन होली के बाद आपको अपने वाटर इनटेक को बढ़ा देना चाहिए। आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि रंगों में ऐसे रसायन होते हैं जो त्वचा से नमी को छीन लेते हैं, इसलिए आपकी त्वचा को फिर से हाइड्रेट रखना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। इसके लिए आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं।
यूं करें प्रोटेक्ट
होली खेलने के बाद सिर्फ कलर निकालना ही काफी नहीं होता, बल्कि आपको यह भी सुनिश्चित करना होता है कि होली के हानिकारक कलर आपकी स्किन को नुकसान ना पहुंचाए। इसके लिए आप पहले गुनगुने पानी का उपयोग करके अपने चेहरे से रंगों को धो लें और फिर उसके बाद सी सॉल्ट, ग्लिसरीन और अरोमा ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर उसे स्किन पर अप्लाई करें। यह मिश्रण एंटी−बैक्टीरियल और एंटी−फंगल होता है जो त्वचा को रंगों में रसायनों के हानिकारक प्रभावों से बचाने में मदद करता है।
ना करें यह गलती
जब बात होली के बाद स्किन केयर की हो, तो यह बेहद जरूरी है कि आप कुछ छोटी−छोटी गलतियों से बचें। जैसे होली के बाद कभी भी स्किन को साबुन या फेसवॉश आदि की मदद से जोर−जोर से रगड़कर क्लीन करने की कोशिश ना करें। इसकी जगह आप फेशियल क्लींजर या बेबी ऑयल की मदद लें। साथ ही स्किन पर काफी सारा मॉइश्चराइजर भी लगाएं। इसके अलावा होली से पहले व बाद में एक सप्ताह तक ब्लीचिंग, वैक्सिंग या फेशियल से बचें। यह प्रॉसिजर स्किन पोर्स को ओपन छोड़ देता है, जिससे हानिकारक कलर्स आपकी स्किन में गहराई तक जाकर आपको काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं।