सिद्ध पीठ श्री सीता राम संतसेवा मंदिर में संतो ने मनाया देश की आजादी का अमृत महोत्सव

दिल्ली से संतो ने सर्वप्रथम तिरंगा यात्रा निकाल दिया देश की आजादी के अमृत महोत्सव का संदेश
नई दिल्ली  : भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 9 अगस्त को सिद्ध पीठ श्री सीता राम संत सेवा मंदिर एवम गौशाला ( स्थित : चंदू पार्क पुरानी अनारकली कालोनी दिल्ली ) में दिल्ली के हजारों संत महात्माओं द्वारा ” आजादी का अमृत महोत्सव ” पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
                        इस अवसर पर संतो द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महात्यागी खालसा के  महंत एवम महामंडलेश्वर  राम गोविन्द दास महात्यागी जी महाराज , दिल्ली संत महामंडल के संगठन मंत्री महंत  सतीश दास जी , सखी बाबा (ऋषिकेश ) व समाजसेवी संगठन श्री भीष्म लाल शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन राजीव शर्मा के नेतृत्व में भारत माता की जय और वन्देमातरम् के गगन भेदी उदघोष के साथ ” विशाल तिरंगा यात्रा ” भी निकाली गई
                        इस तिरंगा यात्रा में महंत  गिरिजानंद सरस्वती जी ,महंत रामजी दास जी ,समाजसेवी राजकुमार गुप्ता , विजय गुप्ता , राजेश शर्मा , राजेश खंडेलवाल ,  ज्ञानेश्वर भारद्वाज , तपेश्वर भारद्वाज , माला देवी , रणबीर सिंह , मनमोहन शर्मा , लालाराम , राजेश्वर भारद्वाज , मनोज अरोड़ा , बी एम गुप्ता ,  पप्पू , राजेन्द्  कुमार , बिमलेश , अनीता शर्मा , नरेश कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय राष्ट्र व धर्म प्रेमी श्रद्धालु भी शामिल रहे
                     सिद्ध पीठ में मनाए गए ” आजादी के अमृत महोत्सव ” के अवसर पर उपस्थित संतो व धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं को अमृत संदेश देते हुए महामंडलेश्वर  राम गोविन्द दास महात्यागी जी महाराज ने बताया कि भगवा हमारी शान है तो तिरंगा हमारी पहचान है । तिरंगे की आन बान और शान की रक्षा करना प्रत्येक भारतवासी का कर्तव्य है । महाराज जी ने तिरंगा यात्रा के दौरान लोगो से यह आह्वान भी किया कि 13, 14, 15 अगस्त को ” हर घर पर तिरंगा फरहाओ – हर्षोल्लास के साथआजादी का अमृत महोत्सव ” मनाओ
                      इस मौके पर दिल्ली संत महामंडल के संगठन मंत्री महंत  सतीश दास  ने बताया कि  तिरंगा देश की आजादी के उन अमर शहीद दीवानों की शहादत का स्मरण कराता है । जिन्होंने देश की आजादी व देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए लेकिन तिरंगे को जीते जी कभी झुकने नही दिया । उल्लेखनीय है कि इस दौरान सिद्ध पीठ से लोगो को घरों पर फहराने के लिए तिरंगे झंडों का वितरण भी किया गया ।

Related posts

Leave a Comment