सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सलमान खुर्शीद और पी0चिदंबरम तथा दिग्विजय सिंह पर कड़ा प्रहार किया

प्रयागराज 11 नवंबर,2021।सलमान खुर्शीद के किताब लिखी जिसमें अयोध्या को लेकर कंट्रोवर्सी हो रही है हिंदुत्व से तुलनात्मक कर रहे है और आतंकवाद से तुलना कर रहे मीडिया के सवाल पर जबाब देते हुए गुरुवार को लखनऊ में कहा उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह कहते हैं सलमान खुर्शीद साहब इस प्रकार किताब लिखें और विचार व्यक्त करें आश्चर्यजनक होता है क्योंकि उनकी सोच कांग्रेस में दिग्विजय सिंह वाली सोच नहीं है मगर उनकी क्या मजबूरी है उन्हें लिखना पड़ा। मुझे नहीं पता,मुझे लगता है कांग्रेस का कल्चर है कांग्रेस के अंदर अपने आप को जीवित रखने के लिए इस प्रकार की भाषा और इस प्रकार के विचार रखने पड़े। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
           पी0 चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाए और जेसिका मर्डर पर कोई नहीं मिला। बाबरी मस्जिद ध्वस्त किए मगर कोई कसूरवार नहीं निकला, उन्होंने कहा पी चिदंबरम साहब अपने आप को इंटेलिजेंट समझते हैं।इट्स सिमिलर व्हाट ही सेयिंग डैट नो बॉडी किल्ड जैसिका,इट्स सिमिलर इन नोबडी मेड बाबर मस्जिद। बाबर आया नहीं है मस्जिद नहीं बना।मस्जिद अपने आप खड़ा हो गया अरे पी चिदंबरम साहब इसमें जवाब दे दे आप तो अच्छे वकील हैं आप भी चले जाते,सलमान खुर्शीद को भी ले जाते और उस समय आप जजमेंट में भी आ जाते, लड़ते उस केस में उस समय कहां छुपे थे आप को चुनाव लड़ना था और अपने निर्वाचन क्षेत्र में नहीं जाते और कहीं विरोध करते।आपकी अपनी सोच है। प्लीज डूनाट स्पीक अबाउट इट्स सिमिलर हू किल जेसिका हू फर्स्ट मेड ओवर ए टेम्पल आर बाबर मस्जिद।
          दिग्विजय सिंह ने वीर सावरकर एवं गाय पर सवाल उठाए तो उन्होंने कहा दिग्विजय सिंह ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी कहते हो जो आतंकवादी है। जो उत्तर प्रदेश के अंदर बाटला हाउस कांड में उनके घर जाते हैं। उनके बारे में कुछ ज्यादा बोलना बेकार है उचकते नहीं बनता। जो कांग्रेस में रहकर  आतंकवाद के सपोर्टर दिखते हैं और कांग्रेस की जो एक नीति है पेंडिंग टू वर्ल्ड अपीसमेंट उसके गुरु है।

Related posts

Leave a Comment