सांस्कृतिक गतिविधियों एवं सम्मान समारोह के साथ एनसीसी कैम्प का समापन

नवाबगंज, प्रयागराज। रामदुलारी बच्चूलाल जायसवाल डिग्री कॉलेज नवाबगंज अटरामपुर प्रयागराज में संचालित 16 यूपी बटालियन एनसीसी प्रयागराज का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर -70 का समापन हो गया। दिन भर की एक्टिविटी के बाद शाम को आयोजित शिविर समापन सत्र के दौरान अपने उद्बोधन में कैम्प कमांडेंट कर्नल आर. गोस्वामी ने कहा कि एनसीसी की कोशिश देश के युवाओं को रचनात्मक और सकारात्मक दिशा देने की रही है। इसके लिए समूचे कैंप के दौरान ड्रिल, शूटिंग, स्पोर्ट्स सहित कई को क्यूरिकलर एक्टिविटीज का आयोजन किया गया। इस प्रकार के प्रशिक्षण लेकर युवा जहां बड़ी संख्या में यूनिफॉर्म वाली सेवा में शामिल होने को प्रेरित होते हैं, वहीं उनमें छिपी बहुमुखी प्रतिभा का विकास भी होता है। रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें कैडेटों ने एक से बढ़कर एक रचनात्मक प्रस्तुति दी, जिसे देखकर उपस्थित सभी कैडेटों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद कैंप को सकुशल संपन्न कराने वाले कैडेटों, खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता – उपविजेता टीम, बेस्ट फायरर , बेस्ट कैडेट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कैडेटों को कैम्प कमांडेंट कर्नल आर गोस्वामी, डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल निशांत बरियार एवं सूबेदार मेजर अजय कुमार सिंह द्वारा उन्हें मेडल प्रदान किया गया। इस दौरान कैंप एडजुटेंट कैप्टन डा.शिव दत्त मिश्र, ले.शक्ति सिंह यादव, ले.बालकृष्ण मिश्र, फर्स्ट अफसर रमेश चन्द्र तिवारी, सेकंड अफसर दिलीप कुमार पांडेय, थर्ड अफसर अनुराधा, थर्ड अफसर शीला, जीसीआई नीति सिंह, सूबेदार राम बहादुर खड़गा, ट्रेनिंग जेसीओ नायब सूबेदार कृपाल सिंह, नायब सूबेदार गुरबचन सिंह, बीएचएम जितेंद्र सिंह सहित समस्त पीआई स्टाफ उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment