सरकार को घेरने के लिए ‘रोजगार दो’ अभियान शुरू करेगी युवा कांग्रेस

कांग्रेस की युवा इकाई बेरोजगारी की समस्या को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के मकसद के साथ रविवार से ‘रोजगार’ अभियान शुरू करेगी। भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने एक बयान में दावा किया, ‘‘भारत में आज करोड़ों युवा बेरोजगार हैं। लोग बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर रहे हैं। केंद्र सरकार हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा करके सत्ता में आई थी। इस हिसाब से 6 सालों में 12 करोड़ लोगों को रोजगार मिलना चाहिए था। लेकिन पिछले कुछ महीनों में ही 12 करोड़ लोगों की नौकरी चली गई।’’उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार रेलवे का निजीकरण और सरकारी कंपनियों को बेचकर युवाओं के रोजगार के अवसर लगातार छीन रही है। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल राव ने आरोप लगाया, ‘‘पहले नोटबंदी, फिर जीएसटी को गलत तरीके से लागू किया गया और बिना सोचे लॉकडाउन किया गया। इस तरह के फैसलों से सरकार ने अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी।’’ राव के अनुसार, इस अभियान के तहत युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव में धरना देंगे, बेरोज़गार युवाओं की मानव शृंखला बनाकर प्रदर्शन करेंगे।

Related posts

Leave a Comment