समाज को शक्तिशाली बनाने में सामाजिक संस्थाओं की अहम भूमिका : ओम प्रकाश श्रीवास्तव

प्रयागराज । भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ जिला प्रयागराज महानगर गंगापार यमुनापार के द्वारा जिले के सम्मानित सामाजिक संस्थाओं का स्वागत एवं सम्मान समारोह भाजपा जिला कार्यालय सिविल लाइन में आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रकोष्ठ, विभाग, एवं प्रकल्प के प्रदेश मुखिया ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं संपूर्ण समाज को एकता के सूत्र में बांधकर समाज के निर्बल निर्धन और कमजोर लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर समाज को शक्तिशाली बनाने में अपनी सबसे बड़ी भूमिका निभाता है उन्होंने आगे कहा कि ज्यादातर संस्थाएं बिना सरकारी सहायता लिए स्वयं से आत्मनिर्भर होकर समाज को आत्मनिर्भर बना रही है जो देश के प्रति उनकी सबसे बड़ी तपस्या है।
‌   ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी एवं जमुनापार जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती* ने कहा कि देश एवं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलाने में सामाजिक संस्थाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है उन के माध्यम से मोदी एवं योगी सरकार की उपलब्धियां जन जन तक पहुंच रही है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी सामाजिक संस्थाओं को सरकार और संगठन के माध्यम से सदैव सहयोग करने के लिए तत्पर रहेगी ।
कार्यक्रम के पूर्व पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी के साथ चित्र पर दीप प्रज्वलित कर स्वास्तिक वाचन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के मुख्य आयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक रजनीकांत श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया ।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने कहा कि इस अवसर पर प्रयागराज जिले के 352 सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं को दीनदयाल रत्न सम्मान से अलंकृत प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एनजीओ प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक रजनीकांत श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम का संचालन
यमुनापार जिले के संयोजक ओम प्रकाश मिश्रा जी ने किया।
एवं स्वागत धन्यवाद एनजीओ प्रकोष्ठ की महानगर सह संयोजक पिंकी जायसवाल ने किया ।
इस अवसर पर कुमार नारायण, सुभाष वैश्य, राजेश केसरवानी, वरुण गिरी,सत्यम पांडे, पार्थ श्रीवास्तव, आशुतोष पांडे ,नवीन शुक्ला, विजय श्रीवास्तव, जूही जायसवाल, आभा मधुर श्रीवास्तव, आभा सिंह, अभिषेक ठाकुर, विवेक गौड़,रश्मि जायसवाल, चंदन शुक्ला गगन गुप्ता, नीरज केसरवानी, बबीता जायसवाल, एवं सैकड़ों भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ के एवं सामाजिक संस्था के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment