प्रयागराज। समाजवादी पार्टी क़े प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल एवं राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज फूलपुर से गठबंधन उम्मीदवार अमरनाथ सिंह मौर्य क़े समर्थन मे आगामी 23मई बृहस्पति वार को शहर पश्चिमी क़े भगवत पुर मे दोपहर 12:30बजे एवं सोराव विधानसभा क़े हासिमपुर( जाम्हा) मे 2बजे जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
उक्त जानकारी सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव एवं महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन नें संयुक्त रूप से दी है।