प्रयागराज।विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी के बयान पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया पर निंदा व्यक्त करते हुए भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि सपा मुखिया ने आज अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करके सदन की गरिमा को शर्मसार किया और गुंडई की भाषा बोल कर अपने सपा की कार्यकलापों का भी प्रमाण दे दिया
भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा उत्तर प्रदेश में जब सपा का शासन था गुंडाराज चरम पर था और जैसे-जैसे योगी सरकार गुंडों पर नकेल कसने का काम कर रही है और सपा के गुंडों की गुंडई समाप्त कर रही है तो ऐसे में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है और वह स्वयं छटपटाहट में सदन की गरिमा का भी ध्यान न रखते हुए गुंडई की भाषा बोल रहे हैं
भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि 2017 एवं 2022 की विधानसभा में मिले हार की बौखलाहट के कारण सपा मुखिया अब गुंडई पर उतर आए हैं और उनका चाल चरित्र और चेहरा सदन के माध्यम से सबके सामने आ रहा है