उतराव/ प्रयागराज। उतराव थाना क्षेत्र के मोतिहा रनिया डीह नहर की पुलिया के पास सड़क हादसे में बाइक से जा रहे पति-पत्नी व बेटी सड़क हादसे का शिकार हो गई। जहां 40 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसकी बेटी व पति गंभीर रूप से घायल हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। महिला की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पहाड़पुर सैदाबाद थाना हडिया निवासी चिंतामणि हरिजन जो शनिवार अपनी पत्नी निर्मला देवी उम्र 40 वर्ष व अपनी बेटी शिवानी 21 वर्ष को अपनी मोटरसाइकिल से लेकर हसनपुर रिश्तेदारी गया हुआ था। वहां से घर के लिए आ रहा था। जैसे ही उतराव थाना क्षेत्र की रनिया डी मोतिहा पुलिया के पास पहुंचा था कि बलीपुर तरफ तेज रफ्तार जा रही गैस से भरी पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज लगी की तीनों सदस्य नहर में जा गिरे। वही पिकअप अनिनियंत्रित होकर पुलिया की वेरिकेटिंग में जा भिड़ी।टक्कर लगने से वेरीकेटिंग टूटकर महिला के ऊपर जा गिरा। जिससे महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर थाना अध्यक्ष पंकज त्रिपाठी मय फोर्स पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर थाने ले गई। पुलिस ने मृतक महिला के पति चिंतामणि हरि जन व उसकी बेटी शिवानी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। महिला की मौत से परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।
सड़क हादसे में महिला की मौत पति व बेटी गंभीर रूप से घायल
