सऊदी अरब ने अपने दोस्त अमेरिका को दिया झटका, खाड़ी देशों के सम्मेलन में शी जिनपिंग को

अमेरिका और सऊदी अरब के संबंध काफी लंबे समय तक बेहद गहरे रहे हैं, लेकिन सऊदी अरब के कुछ फैसलों ने अमेरिका नाराज कर दिया। तेल उत्पादन कम करने के सऊदी अरब के फैसले पर अमेरिका ने कड़ी आपत्ति जताई थी। लेकिन अपने पुराने मित्र अमेरिका को सऊदी अरब एक और झटक देने जा रहा है। खबर है कि सऊदी अरब ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को खाड़ी देशों के होने वाले सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया है।

खाड़ी देशों का शिखर सम्मेलन नौ दिसंबर को होगा, जिसमें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सऊदी अरब की अपनी यात्रा के दौरान भाग लेंगे। बुधवार को सम्मेलन की तैयारियों को देख रहे अधिकारियों ने बताया कि शी जिनपिंग सात दिसंबर को रियाद आने वाले हैं। वहीं चीनी राष्ट्रपति की यात्रा सऊदी-अमेरिका के बीच चल रहे मतभेद के बीच हो रही है।

हालांकि सऊदी सरकार ने अभी तक इसी आधिकारिक जानकारी नहीं है। वहीं चीनी विदेश मंत्रालय ने भी शी जिनपिंग की यात्रा के बारे में कुछ नहीं बोला है। अरब में चीनी राजनयिकों ने कहा कि चीनी प्रतिनिधिमंडल के खाड़ी देशों और अन्य अरब देशों के साथ ऊर्जा, सुरक्षा और निवेश को लेकर दर्जनों समझौतों और ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है।

Related posts

Leave a Comment