लालगंज, प्रतापगढ़। संदिग्ध परिस्थितियो मे नदी मे दो सगी बहनो का शव मिलने से हडकंप मच गया। मंगलवार को सांगीपुर थाना के बाबा घुइसरनाथ धाम के समीप कुम्भापुर घाट पर सुबह करीब साढे आठ बजे सई मे दो लडकियो का शव उतराया देख लोग आवाक रह गये। घाट पर शव को देखकर मची चीखपुकार से भारी संख्या मे लोग एकत्रित हो गये। सूचना मिलते ही आननफानन मे सांगीपुर एसओ वीरेन्द्र तिवारी फोर्स के साथ घाट पहुंचे और उतराये शवो को बाहर निकलवाया। जानकारी होने पर पता चला कि दोनो लडकियां जिले के कोतवाली नगर के चकवनतोड़ गांव के सुभाषचंद्र राव की पुत्रियां है। सुभाष की बडी पुत्री शिवांगी 17 ने हाईस्कूल के बाद पढ़ाई छोड दी थी जबकि उसकी दूसरी बहन अंजली 14 नगर के एमबी एकेडमी मे कक्षा नौ की छात्रा है। परिजनो के मुताबिक शिवांगी सोमवार को पूर्वान्ह ग्यारह बजे बहन अंजली के स्कूल पहुंची और उसे साथ लेकर निकल गई। रहस्यमय तरीके से दोनो सगी बहनें लालगंज पहुंची। यहां से उनका घुइसरनाथ रोड पर खालसा स्थित एक पीसीओ पर पहुंचना बताया गया। बडी पुत्री ने पीसीओ से अपने परिजनो का नंबर मिलवाकर बात की तब मृतक बहनों के पिता ने पीसीओ संचालक से इन्हें दुकान पर ही रोके रखने का अनुरोध किया। इस बीच पीसीओ संचालक का कहना है कि वह नाश्ता करने बगल घर चला गया। इस बीच जब वह लौट कर आया तो दोनों बहनें वहां से नदारद थी। इसके बाद रहस्य यह गहराया हुआ है कि आखिर मृतका सगी बहनें घुइसरनाथ धाम कैसे पहुंची और सुबह दुपटटे से दोनों का लिपटा हुआ शव सई मे उतराया कैसे मिला। घटना की जानकारी होने पर जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, एएसपी पश्चिमी दिनेश द्विवेदी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए सांगीपुर तथा कोतवाली नगर पुलिस को जांच के निर्देश दिये। एसपी ने मातहतो को दो सगी बहनों की मौत को लेकर फटकार भी लगाई। इसके बाद सांगीपुर पुलिस ने मृतका बहनों के शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया। इस बाबत पुलिस का कहना है कि शवों को पीएम के लिए भेजा गया है, मौत का कारण स्पष्ट होने पर जांच की कार्रवाई और तेज की जायेगी।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...