प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी एवं संस्कार भारती द्वारा गांधी भवन में
आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कला शिविर रविवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम केे मुख्य अतिथि ललित कला अकादमी के सचिव डॉक्टर देवेंद्र त्रिपाठी ने कहा कला हमारी संस्कृति को संजो कर रखती है। इस तरह के कला शिविरों के साथ-साथ पेंटिंग सेमिनार भी आयोजित किए जाने चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर प्रणाम सिंह नेे कहा कला शिविर में कलाकारोंं को कुछ नया सीखने को मिलता है। विशिष्ट अतिथि निदेशक गांधी भवन प्रोफेसर वीके राय ने भी संबोधित किया।
विभिन्न प्रदेशों से आए कलाकारों ने शिविर में भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत ‘जन-जन के राम’ विषयक प्रिंटिंग बनाई। कलाकारों द्वारा बनाई गई पेंटिंग में दर्शन और भक्ति ने पेंटिंग को जीवंत बना दिया। शिविर में सुदूर प्रदेशों से 20 एवं 25 स्थानीय कलाकारों ने शिरकत किया। मुख्य कलाकारों में काशी के प्रोफेसर प्रणाम सिंह, डॉक्टर सरोज रानी, शत्रुघ्न प्रसाद, अहमदाबाद की डॉक्टर संगीता गाडा, कानपुर से डॉक्टर अजय पाठक, बरेली के डॉक्टर आशीष सिंह, डॉ वेद प्रकाश पालीवाल, डॉ सुरभि त्रिपाठी, डॉ. कावेरी विज, तलत महमूद, कासीम फारुकी, राजेंद्र कुमार, सुनील सिंह काली, दिल्ली से राजेश कुमार, सुश्री साधना, पारुल रस्तोगी एवं नीतू सिंह अन अन्य कलाकार शामिल रहे। संयोजक डॉ. अभिनव गुप्त और सह संयोजक डॉ. रवीन्द्र कुशवाहा सहित कल्पना सहाय, प्रदीप भटनागर, नीता श्रीवास्तव आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे। संचालन योगेंद्र मिश्र ने किया।