संभ्रांत नागरिकों संग पुलिस ने सुरक्षा को लेकर की बैठक

लालगोपालगंज/ प्रयागराज। एसओ नवाबगंज राकेश कुमार राय ने सोमवार को स्थानीय पुलिस चौकी परिसर में व्यापारियों और स्थानीय संभ्रांत नागरिकों संघ बैठक की इसमें जाड़े के दिन होने वाली चोरी की घटनाएं रोकने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने पर जोर दिया गया उन्होंने मौजूद लोगों से दुकान और मकान में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की अपील की वहीं बेझिझक होकर पुलिस से समस्याएं साझा करने को कहा मौजूद क्षेत्रीय लोगों को भरोसा दिलाया कि पुलिस गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध ढंग से इसका निस्तारण करेंगी उन्होंने कहा सुरक्षा का माहौल प्रदान करना पुलिस का दायित्व है इसलिए व्यापारी और सभी बेझिझक होकर अपनी समस्याएं पुलिस को बताए दुकानों के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाएं इससे चोरी की घटनाओं के बाद चोरों का पता लगाने में सहूलियत होगी। बैठक में विधायक प्रतिनिधि डॉ राज कुशवाहा ,सभासद राहुल केसरवानी ,जनसत्ता पार्टी के नेता आजम फारुकी ,भाजपा नेता ,जगदीश पटेल, ननके मोदनवाल, मुकेश मोदनवाल, सभासद अजीत गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, पूर्व सभासद रामबाबू अग्रवाल ,रमेश पटेल, आजाद फारूकी ,रमेश गुप्ता, सभासद इम्तियाज अहमद , राधेश्याम पटेल , आदि लोग प्रमुख तौर से मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment