संतोष दुबे पूर्व सभासद के बेटे पाणिग्रहण
के निमित्त आज माननीय प्रमोद तिवारी पूर्व राजसभा सदस्य उनके आवास पर बधाई देने के लिए पधारे।
वहां पर काफी हास परिहास हुआ ।इस अवसर पर दास ने 51 शक्तिपीठों में एक मां वाराही शक्तिपीठ पर दास द्वारा रचित पुस्तक मां वाराही महात्म्य भेंट की गयी।
उक्त अवसर पर पंडित श्याम किशोर शुक्ल अध्यक्ष ग्रामीण विद्यालय, जवाहर लाल द्विवेदी एडवोकेट, बृजेंद्र मिश्रा अध्यक्ष, नीरज तिवारी सुरेश पांडे नेताजी, पंडित दिनेश शर्मा, डॉ प्रशांत शुक्ला, नागेंद्र द्विवेदी, राजन पत्रकार, हरकेश मिश्रा पत्रकार, मनोज त्रिपाठी पत्रकार, संतोष तिवारी, राजा तिवारी प्रबंधक सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।