श्रृंगवेरपुर धाम में विशेष गंगा आरती के साथ महाकुंभ का आगाज

श्रृंगवेरपुर धाम/प्रयागराज।
जनपद तीर्थराज प्रयाग के प्रसिद्ध पौराणिक ऐतिहासिक पर्यटक तीर्थस्थली श्री निषाद राज की नगरी श्रृंगवेरपुर धाम में गत दिवस उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित पक्के घाट आरती स्थल पर रामायण मेला आयोजन समिति श्रृंगवेरपुर धाम द्वारा  आयोजित महाकुंभ विशेष भव्य गंगा आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ यह जानकारी देते हुए रामायण मेला आयोजन समिति श्रृंगवेरपुर धाम के महामंत्री उमेश चंद्र द्विवेदी ने बताया की गंगा आरती का शुभारंभ श्री हनुमान गढी  रामचौरा घाट के महंत स्वामी श्री कमल दास जी महाराज ने  विधानसभा चायल जनपद कौशांबी की विधायक पूजा पाल की सम्मानित उपस्थिति मैं  आचार्य गणेश मिश्रा जी के मंत्रोचार के द्वारा किया  मां भगवती गंगा जी के पूजन आरती के साथ ही महाकुंभ का आगाज हुआ जिसके अंतर्गत दूर दराज से पर्यटकों एवं भक्तगणों का आवागमन बना रहेगा श्री द्विवेदी ने यह भी बताया की गंगा आरती का उद्देश्य तीर्थराज प्रयाग महाकुंभ में पधार रहे संत महात्माओं विद्वानों को जोड़ना एवं राष्ट्रीय एकता अखंडता विश्व  शांति के सद मार्ग पर चलते हुए सनातन धर्म एवं संस्कृति के साथ श्रृंगवेरपुर धाम का प्रचार प्रसार करना है इस अवसर पर संत महात्माओं सहित राष्ट्रीय रामायण मेला के अध्यक्ष डॉ बालकृष्ण पांडे उपाध्यक्ष सियाराम सरोज समाजसेवी समाज शेखर प्राण संयोजक कृष्ण चंद्र मिश्रा अध्यक्ष सहकारी संघ कौड़िहार श्रृंगवेरपुर धाम अधिवक्ता बलराम सिंह ब्रह्मानंद शुक्ला समाजसेवी सत्यम मिश्रा प्रयागराज विश्वविद्यालय के छात्र नेता अभिषेक सिंह कार्तिकेय अग्रवाल सुधांशु मिश्रा आशीष केसरवानी ओमप्रकाश द्विवेदी प्रशांत दिवाकर त्रिपाठी विजय राज मोदनवाल केअतिरिक्त जनपद बरेली से निषाद राज वंशज व उनके अनुयाई दर्जनों की संख्या में जहां एक और उपस्थित रहे वही गुजरात से पधारे हुए लगभग दो दर्जन हरे रामा हरे कृष्णा के भक्तों ने मां भगवती गंगा जी की आरती उतारी महाकुंभ विशेष भव्य गंगा आरती की प्रबंधकीय व्यवस्था राष्ट्रीय रामायण मेला के संयुक्त मंत्री अमित द्विवेदी तथा मेले की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व सुरक्षा प्रभारी मारुति नंदन तिवारी पुलिस चौकी प्रभारी श्रृंगवेरपुर धाम ने निभाया

Related posts

Leave a Comment