श्रृंगवेरपुरधाम प्रेस क्लब द्वारा आयोजित संगमन में जुटा पत्रकारों का समूह

श्रृंगवेरपुरधाम/लालगोपालगंज। नववर्ष के उपलक्ष्य में श्रृंगवेरपुरधाम प्रेस क्लब द्वारा पत्रकार संगमन का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न पत्रकार संगठन के पदाधिकारी , सदस्य और समाजसेवियो ने प्रतिभाग किया। पत्रकारों के उत्पीड़न और समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। इसके निदान को पत्रकार एकजुटता की बात कही गई। इस अवसर पर गंगापार क्षेत्र के समस्त समाचार पत्रों ,न्यूज चैनल, पोर्टल , और सोशल मीडिया के पत्रकार उपस्थित रहे।
   श्रृंगवेरपुरधाम पीठाधीश्वर सन्त स्वामी रामप्रसाद दास शास्त्री संरक्षक श्रृंगवेरपुरधाम प्रेस क्लब के सानिध्य में लखनऊ राजमार्ग स्थित श्रृंगवेरपुर गेस्ट हाउस में पत्रकार संगमन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता आध्यात्मिक गुरु शांडिल्य जितेंद्र जी महाराज ने किया। संगमन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ग्रापए जिला अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद केशरवानी ने ग्रामीण पत्रकारों के एकजुटता की बात कही। ग्रापए महामंत्री दिगम्बर त्रिपाठी ने कहा कि इस कठिन समय मे संतुलित पत्रकारिता की जरूरत है। रामायण मेला अध्यक्ष एडवोकेट डॉ बालकृष्ण पांडेय , बार एसोसिएशन के निवर्तमान महामंत्री एडवोकेट राजीव ओझा व तुलसी साहित्य प्रचार समिति उपाध्यक्ष एवं श्रृंगवेरपुर महोत्सव संचालक अरुण द्विवेदी ने श्रृंगवेरपुरधाम प्रेस क्लब को शीर्ष तक पहुंचाने के लिए हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को समाजसेवी समाज शेखर प्राण , उमेश चन्द्र द्विवेदी ,सियाराम सरोज, ग्रापए मण्डल उपाध्यक्ष नदीम इंतेख़ाब , तहसील महामंत्री राजेश शुक्ल,पूर्व चेयरमैन लालगोपालगंज प्रदीप केशरवानी, उमेश तिवारी, सत्यप्रकाश मिश्र एडवोकेट कुलदीप नारायण त्रिपाठी उर्फ राजू, अटल त्रिपाठी, आदि ने भी सम्बोधित किया। श्रृंगवेरपुरधाम प्रेस क्लब के महामंत्री रिज़वान उल्ला ने क्लब के गठन पर चर्चा करते हुए इसके उद्देश्यों को उपस्थित लोगों से साझा किया। संचालन कोषाध्यक्ष वरुण द्विवेदी ने किया। जबकि पत्रकारों और अतिथियों का आभार क्लब अध्यक्ष नागेश कुमार त्रिपाठी ने जताया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष शिव कुमार मौर्य, सुरेंद्र प्रताप नारायण पांडेय, धीरज सोनी , रवि प्रकाश पटवा, श्याम नारायण शुक्ल, देवेंद्र तिवारी, जयराम सिंह, मुस्ताक अहमद, पंकज यादव , आलोक प्रकाश, रमेश यादव, हसीन मुस्ताक,अनिल पाल, जितेंद्र कुमार,राकेश शुक्ल,हनुमान शुक्ल, चंदन तिवारी, अनुज मौर्य, समेत सैकड़ो पत्रकार उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment