श्री सिद्धिविनायक सेवा समिति द्वारा पांचवा विशाल भंडारा का आयोजन संपन्न

प्रयागराज।   श्री सिद्धिविनायक सेवा समिति द्वारा पांचवा विशाल भंडारा एवं माता की चौकी का कार्यक्रम सफल पूर्वक संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यापारी का सम्मानित नेता अगर और क्षेत्र के सभी जनमानस में माता की चौकी का दर्शन करते हुए भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया समिति के अध्यक्ष समिति के अध्यक्ष  रत्नेश यादव  ने बताया कि पिछले 4 साल की अपेक्षा इस वर्ष भंडारा का कार्यक्रम जोर-शोर से हुआ जो सुबह से चल रहा रात 9 बजे तक चल रहा है उन्होंने बताया कि अब तक लगभग सात हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया मीडिया प्रभारी अरविन्द पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम में प्रयागराज के सांसद उज्जवल रमण सिंह, पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा , सपा नेता संदीप यादव  और नवरत्न कल्याण एवम अन्य लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए । समिति हमेशा गरीबों पिछड़ों असहाय लोगों की मदद करने में आगे रहती है अनाथ बच्चों को शिक्षा देने में महत्वपूर्ण योगदान देती है । जिनमे रक्तदान, शिक्षा, भूखे को भोजन आदि कार्य समिती का मुख्य उद्देश्य है
समिति के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी का अपने कार्य को सफल पूर्वक निर्वहन करते हैं  इसी क्रम में समिति से  रत्नेश यादव, आशीष यादव, अरविंद पाण्डेय, शुभम अग्रवाल ,पंडित अनूप मिश्रा, पवन मिश्रा सक्षम गुप्ता, भानु प्रकाश शाहिद, सूरज, नंदिनी, रामबाबू मिश्रा,शंकर ,विनीत गोस्वामी, यश, रजत,मनीष गोयल, गगन , राजीव पटेल मोहित , दीप, अमित,रजत केसरवानी अंकित शाश्वत, विवेक,आदि सदस्यगण मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment