नवाबगंज/ प्रयागराज। नवाबगंज क्षेत्र के बिरसिंहपुर उर्फ रामगढ़ मैं चल रही संगीत मय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन रविवार को कथा के मुख्य यजमान सावित्री देवी पत्नी पंडित राम-अक्षय वट मिस्र के दरवाजे हो रही कथा में मुख्य कथा वाचक पंडित पवन देव जी महाराज जौनपुर के रहने वाले ने कथा में गजेंद्र मोक्ष समुद्र मंथन भगवान के वामन अवतार पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए श्रोताओं को भावविभोर कर दिया इसके पश्चात सोहर कृष्ण झूला का गीत गाते हुए श्रोता भी मन मस्त हो गए तत्पश्चात आरती कराकर कथा का रसपान कराते हुए प्रसाद का वितरण कराया गया इस मौके पर पंडित श्याम लाल पांडे टीएन शुक्ला रविंद्र मिश्रा विजय शंकर मिश्रा प्रधान संघ अध्यक्ष होलागढ़ राकेश कुमार पांडे प्रमुख प्रतिनिधि विनोद तिवारी भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज मिश्रा अधिवक्ता अजीत मिश्रा बार एसोसिएशन सोरांव संयुक्त मंत्री पंडित काशी प्रसाद मिश्रा केशव प्रसाद मिश्रा लालचंद बंकटेश राजेश मिश्रा डॉ पवन कुमार मिश्रा पुष्पराज रोहित शुक्ला सत्यम शुक्ला शिवम शुक्ला अंशु शुक्ला एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला संयुक्त मंत्री राकेश शुक्ला उपस्थित रहे।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...