प्रयागराज । श्री प्राचीन दधिकान्दो मेला कमेटी कृष्णा नगर त्रिवेणी मार्ग कीडगंज के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर ज्ञान पुस्तकालय कीडगंज के प्रांगण में उपस्थित भक्तों को कथा का रसपान कराते हुए पूज्य बटुक जी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत आध्यात्मिक तत्वों को प्रकाशित करने वाला एक ऐसा अद्वितीय दीपक है जिसका प्रकाश मानव जीवन के अंधकार को समाप्त कर देता है और यही एक कारण है श्रीमद् भागवत सभी पुराणों में सर्वोपरि है इसीलिए श्रीमद् शब्द के तिलक से इसे अलंकृत किया गया है ।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि चतुर्थ दिवस की कथा में व्यास जी ने अजमिलो पाख्यान, प्रहलाद चरित्र एवं समुद्र मंथन की कथा पर प्रकाश डाला
कथा की संध्या आरती कुंभ मेला एस एस पी राजेश द्विवेदी, महापौर गणेश केसरवानी महानगर अध्यक्ष भाजपा राजेंद्र मिश्रा पदुम जायसवाल,ने किया ।
इस अवसर महापौर गणेश केसरवानी,मनीष केसरवानी, अजय जायसवाल, लल्लन जायसवाल अमरेश जायसवाल, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल प्रमोद मोदी गिरजेश मिश्रा राजू पाठक आदि सैकड़ो महिलाओं ने कथा का श्रवण किया।