प्रयागराज। सैम हिग्गिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं द्वारा योगाभ्यास किया गया। उक्त कार्यक्रम, मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एण्ड स्पोर्ट अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) द्वारा आयोजित किया गया।
एनएसएस कोआर्डिनेटर डा. दीपक बोस ने बताया कि विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के साथ मिलकर योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विशेषज्ञ डा. संतोष ने छात्र-छात्राओं को योगा एवं व्यायाम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस अवसर पर योग के विभिन्न व्यायामों का प्रदर्शन किया गया जिसमें मंडूक आसन, तड़कासन, तिर्थकआसन, भद्रासन, वृक्षासन, कपाल भारती, अनुलोम विलोम, भुजंग आसन, शंखासन, शितली प्राणायाम, एकाग्रासन, वक्रासन आदि प्रमुख थे। डा. दीपक बोस ने मार्गनिर्देशन के लिए कुलपति मोस्ट रेव्ह. प्रो. राजेन्द्र बी. लाल, प्रति कुलपति (प्रशासन) प्रो. एस.बी. लाल, कुलसचिव प्रो. रॉबिन एल. प्रसाद को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया।
एनएसएस असिस्टेन्ट कोआर्डिनेटर सत्यम कुमार केसरी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस के आयोजन हेतु कई दिनों से छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा था। शुआट्स में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में आस-पास के निवासियों ने भी भाग लिया।
कार्यक्रम के आयोजन में अजय कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रशान्त अंकुर जैन, डा. ओ.पी. वर्मा, डा. हीरा बोस, प्रवीण राय, विपिन आदि ने भी योगदान दिया। एनएसएस द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया।