शिक्षक संकुल न्याय पंचायत गोल्हैया की मासिक बैठक उच्च प्रा. वि.बघला में संपन्न

लालापुर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिक्षक संकुल न्याय पंचायत गोल्हैया की मासिक बैठक खंड शिक्षाधिकारी शंकरगढ़ के निर्देशन में उच्च प्रा. वि.बघला में संपन्न हुई।बैठक में खंड शिक्षाधिकारी शंकरगढ़ शैलपति यादव,नोडल शिक्षक संकुल प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार पांडेय, एआरपी अमित कुमार एवं न्याय पंचायत गोल्हैया के सभी प्रधानाध्यापक व शिक्षक संकुल गिरिजाशंकर श्रीवास्तव,रमेश मिश्रा, संदीप सिंह, संकेत यादव, सुधा राय सहित अन्य कई शिक्षक उपस्थित रहे।बैठक में मुख्य रूप से निम्न बिंदुओ में विस्तृत चर्चा हुई-डीबीटी आधार सत्यापन, यू डायस, मानव संपदा कर्मचारी विवरण, नियमित शिक्षक संकुल बैठक एंव डीसीएफ भरना, निपुण लक्ष्य का प्रचार प्रसार एंव जनादोलन के रूप में विकसित करना, विद्यालय के विकास हेतु कार्ययोजना/रणनीति तैयार करना।

Related posts

Leave a Comment