शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान की मुंबई के मजिस्ट्रेट कोर्ट में बेल पर सुनवाई चल रही हैl इस बीच आर्यन खान की बीती रात 7 अन्य समेत मुंबई के एनसीबी कार्यालय में कटी हैl आर्यन खान को एनसीबी रिमांड पर लेना चाहती थीl एनसीबी की दलील थी कि मामले की छानबीन चल रही हैl इसके चलते आर्यन खान समेत अन्य लोगों का हिरासत में होना आवश्यक हैl जबकि आर्यन खान के वकील सतीश मानेशिंदे की दलील थी कि मुख्य आरोपी के पकड़े जाने तक उनके मुवक्किल को हिरासत में रखा नहीं जा सकताl दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने आर्यन खान समेत अन्य 7 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया थाl अब आर्यन खान की जमानत की सुनवाई चल रही हैl
– शाह रुख खान के बेटे के वकील का दावा, जल्द करेंगे सेशन कोर्ट में जमानत की अपील, अभी आर्डर की की जाएगी समीक्षा
– शाह रुख खान के बेटे की जमानत याचिका कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है और उन्हें जेल में ही रहना होगाl
वहीं एनसीबी के वकील ने कोर्ट में दलील दी है कि इस मामले में कई प्रभावशाली लोग जुड़े हुए है ऐसे में जेल से बाहर रहने की स्थिति में वे केस की छानबीन को प्रभावित करने का प्रयास कर सकते हैl
– शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान ने वकील के माध्यम से कोर्ट से कहा है कि वह जांच में सहयोग करेंगे और देश छोड़कर नहीं भागेंगेl