शाहीन बाग गोलीकांड में AAP और BJP आमने-सामने, कपिल बैंसला के साथ क्या है कनेक्शन ?

शाहीन बाग गोलीबारी में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट ने बड़ा खुलासा किया है। आपको बता दें कि पुलिस ने कहा कि शाहीन बाग में गोलीबारी करने वाला शख्स कपिल बैंसला आम आदमी पार्टी से जुड़ा है। जबकि कपिल  के पिता गजे सिंह भी आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कपिल को आम आदमी पार्टी की सदस्यता खुद पार्टी नेता संजय सिंह ने दिलवाई थी। सूत्रों से पता चला कि कपिल बैंसला ने अपना मोबाइल फोन पूरी तरह से फॉर्मेट कर दिया था लेकिन पुलिस ने तकनीकि की मदद से मोबाइल को रिक्वर किया है। जिसके बाद पुलिस को कुछ फोटो मिली है। मनोज तिवारी ने एक टीवी चैनल पर बातचीत करते हुए कहा था कि गोली चलाने वाला शख्स कपिल आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष का बेटा है। बताया जा रहा है कि कपिल की आम आदमी पार्टी के साथ की जो तस्वीरें सामने आई है वह एक साल पुरानी है। जबकि कपिल बैंसला के परिवारजनों का कहना है कि ‘आप’ से हमारा कोई लेना देना नहीं है। गौरतलब है कि 1 फरवरी को शाहीन बाग में लगे पुलिस बैरीकेड के पास फायरिंग की गई थी।

Related posts

Leave a Comment