शादियों में मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, सात गिरफ्तार

प्रयागराज। गेस्ट हाउस में शादियों एवं भीड़भाड़ स्थानों से हो रही मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गुरूवार को एसओजी एवं कीडगंज थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने सात लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी किए गए विभिन्न कम्पनियों के कुल साठ मोबाइल फोन बरामद किया।
उक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने गुरूवार की शाम बताया कि गिरोह में सक्रिय मध्य प्रदेश के रीवा जनपद के मैहर निवासी कृष्णा सोनकर, भोपाल के गुलाबगंज थाना क्षेत्र के विदिशा गांव निवासी राॅकी पुत्र रामदास, महाराष्ट्र के औरंगाबाद सौंगी गांव निवासी दीपक पवार पुत्र पप्पू पवार,बिहार पटना मेठा पुल झोपड़ पट्टी निवासी अरूण चैहान पुत्र धनराज, मध्य प्रदेश के गुलाबगंज विदिशा चेतराय गांव निवासी हरिओम पुत्र बलवीर, प्रदेश के झांसी के सीपरी बाजार झोपड़पट्टी आईटीआई निवासी हीरा आदिवासी पुत्र मंदलन, जनपद के घूरपुर सेमरा निवासी रणधीर पुत्र सागरनाथ है।
उक्त खुलासे के लिए एसओजी/सर्विलांस प्रभारी बृजेश सिंह और थाना कीडगंज के उप निरीक्षक दीनानाथ यादव समेत पूरी टीम लगायी गई थी। मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग कहीं जाने की फिराक में है। वे सभी घुमन्तू जाति के डेरे बैरहना के समीप खड़े है। टीम ने सूचना को पुष्ट करते हुए उक्त लोगों को गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा रहा है।

Related posts

Leave a Comment