शहर पश्चिमी में जहां पहले माफिया जमीनों को हड़पते थे आज उन्ही जमीनों पर फैक्ट्री लगने जा रही है-सिद्धार्थ नाथ सिंह

गांव के सतत विकास के लिए 600 घरों को गोबर गैस प्लांट से जोड़ा जाएगा-मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह
प्रयागराज 8 जनवरी,2022।गोबर गैस प्लांट से मंदरी गांव के युवाओं और महिलाओं के जीवन में आएगी क्रांति यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा स्थापित गोबर गैस प्लांट शिलान्यास कार्यक्रम में जनसमूह को संबोधित करते हुए कहीं।
              गोबर गैस प्लांट शिलान्यास कार्यक्रम से पहले ग्राम मंदरी देहमाफी में स्थित प्राचीन शंकर जी के मंदिर प्रांगण में दर्शन एवं जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेकर ढाई करोड़ रुपए का पायलट प्रोजेक्ट गोबर गैस प्लांट का भूमिपूजन किया।
             सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा बायोगैस संयंत्र की स्थापना से गांव के गरीब, निर्बल एवं बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे विभिन्न प्रकार के ग्रामोद्योग की स्थापना के मार्ग प्रशस्त होंगे, योजना में 5 गांव के लगभग 2000 पशुओं का गोबर और अवशिष्ट गांव से एकत्र करके संयंत्र में डाला जाएगा सड़ने गले वाले पदार्थों से जो गैस प्राप्त होगी, उसका प्रयोग सी0एन0जी0, कुकिंग सप्लाई गैस व बिजली एवं जैविक खाद के रूप में किया जाएगा। जो 600 घरों में पाइप लाइन के माध्यम से कुकिंग गैस  सप्लाई को जोड़ा जाएगा।
             उन्होंने कहा किसानों के सामने उर्वरक और ईधन की कमी से कई तरह कठिनाई आती हैं। किसानों की समस्याओं को समाधान बायोगैस संयंत्र की स्थापना से ही हो सकती है। गोबर गैस प्लांट से निकले अपशिष्ट पदार्थ जैविक खाद के रूप में प्रयोग किया जा सकता है जिससे पैदावार अच्छी होगी,बीमारियों पर नियंत्रण होंगे और अवशिष्ट के प्रयोग से होने कारण पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी,गांव के लोगों का रोजगार मिलेगा। साथ ही गांव में सतत विकास के लिए 600 घरों को गोबर गैस प्लांट के माध्यम से गैस दी जाएगी। अतीक अहमद एंड कंपनी से मुक्त कराई गई जमीन पर तीन दिन पहले युवाओं को खेल के स्टेडियम का शिलान्यास किया है जहाँ पर इंडोर और आउटडोर खेल के माध्यम से हमारे शहर पश्चिमी के बालक और बालिकाओं को प्रतिभा सीखने का केंद्र होगा वहाँ से निकल विश्व में शहर पश्चिमी का झंडा फहराएंगे।जो महिला और युवाओं के जीवन को कायाकल्प करेगी। उसी स्टेडियम के पास माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन पर लगभग तीन बीधे में गोबर गैस प्लांट लगाया जा रहा है।
             उन्होंने महिलाओं से कहा लोगों जो रसोईघर तक फट से गैस जाएगी उससे भोजन तैयार हो जाएंगे।साथ ही आपके मंदर और मंदरी में पानी की टँकी से आपके घरों में पाइप लाइन के माध्यम से घर-घर को नलों से पानी भी मिलेगा। गोबर गैस प्लांट की स्थापना के बाद, संचालन का काम महिला समूह दिया जाएगा, युवाओं को काम दिया जाएगा। जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी होगी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
            सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कटहुला में राजकीय औद्योगिक क्षेत्र की आधारशिला रखा और कहा युवाओं को प्रशिक्षण के पश्चात रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।अब हमारी शहर पश्चिमी के युवाओं को अन्य शहरों में की ओर नहीं भटकना पड़ेगा उन्हें शहर पश्चिमी में ही रोजगार उपलब्ध होंगे।शहर पश्चिमी में जहां पहले माफिया जमीनों को हड़पते थे आज उन्ही जमीनों पर फैक्ट्री लगने जा रही है।14 बीधे की जमीन पर छोटे छोटे उद्योगों के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार करने के लिए जमीन आवंटित की जाएगी।
            इस मौके पर खादी बोर्ड के सदस्य रमाशंकर शुक्ल ने गोबर गैस संयंत्र पर प्रकाश डालते हुए मंत्री के द्वारा किए गए विकास कार्यों की जमकर प्रशंसा किया और शहर पश्चिमी में बदलाव लाने के विकास पुरुष और मसीहा है। इसके अलावा उपायुक्त उद्योग ए के चौरसिया,खादी ग्रामोद्योग अधिकारी राम औतार यादव, प्राचार्य जवाहर लाल, ब्लॉक प्रमुख मालती सोनकर, प्रकाश तिवारी,दिलीप प्रजापति, राजू राय, सुरेश पासी,दीना नाथ कुशवाहा,दिनेश सिंह पटेल,रामजी शुक्ला आदि ने विचार रखें।

Related posts

Leave a Comment