समाजवादी पार्टी के समय उत्तर प्रदेश में लगभग 400 दंगों के कारण व्यापारियों को व्यापार करना मुश्किल हो गया था
व्यापारियों एवं ग्रामीणों ने एक स्वर से जिताकर शहर पश्चिमी में विकास की सीढ़ी को मजबूती देने का संकल्प लिया
प्रयागराज 9 फरवरी,2022।व्यापारियों का अभूतपूर्व प्रेम और समर्थन से सिद्धार्थ नाथ सिंह अभिभूत हुए। मंत्री जी थक गए होंगे चाय पीते जाइए शहर पश्चिमी विधानसभा के मुंडेरा मंडी में जनसंपर्क के दौरान सुंदर पाल भाई ने अपनी चाय की दुकान पर यह कहकर आत्मीयता से रोक लिया। उनकी दुकान पर सम्मानित जनता के साथ चाय पर चर्चा हुई और संपूर्ण समर्थन का साथ संकल्प मिला।
जनता एवं व्यापारियों को सुकून शांति का माहौल देने में योगी सरकार सफल रही है यह बातें भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मुंडेरा मंडी और बकराबाद में जनसंपर्क के दौरान व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहीं।
प्रयागराज में सबसे बदनाम विधानसभा शहर पश्चिमी था जहाँ अतीक अहमद और उनके गुर्गों के द्वारा व्यापारियों को व्यापार करने का सुकून नहीं देते थे।वसूली जबरजस्त थे और अपरहण उद्योग खुल गए थे।छोटे, मझोले व्यापारियों का जीना हराम था।मंडी में भी अपराधियों का गैंग काबिज थे।शहर पश्चिमी ही अतीक अहमद के नाम से जाना जाता था।समाजवादी पार्टी की सरकार में भूमाफियाओं, बाहुबलियों को संरक्षण प्राप्त थे।मैंने 2017 के चुनाव में संकल्प लिया था कि भूमाफियाओं, बाहुबलियों, अपराधियों के साम्राज्य को नेस्तनाबूद कर दूंगा।देखिए माफियाओं की छाती पर बुलडोजर चलवाकर किले को ध्वस्त किया फिर मुख्यमंत्री योगी के हाथों भूमिपूजन कराकर गरीबों के लिए 75 आवास और युवाओं के लिए खेल का स्टेडियम की आधारशिला रखी जा चुकी है आज कोई भी व्यापारियों से वसूली नहीं कर सकता है ना ही गुंडई जो भी गुंडई करने की हरकत करने का प्रयास करता है पुलिस उसकी कमर तोड़ देती है आज प्रयागराज ही नहीं उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कानून का राज है।पांच सालों में एक भी दंगे नहीं हुए।
उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी के समय उत्तर प्रदेश में लगभग 400 दंगों के कारण व्यापारियों को व्यापार करना मुश्किल हो गया था।जनता भी त्राहि त्राहि करने लगी थी।आज योगी राज में व्यापारियों को व्यापार करने के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए बेहतर माहौल प्रदान करने के लिए वातावरण स्थापित किया गया है।अपराधियों, भूमाफियाओं तथा बाहुबलियों पर कठोर कार्यवाही का नतीजा रहा है आज व्यापारी वर्ग सुकून वातावरण में व्यापार कर रहा है व्यापारी खुशहाल है। उन्होंने कहा कि बकराबाद प्रयागराज अमरूद के लिए विख्यात है विगत महीनों पहले प्रयागराज अमरूद के साथ मुख्यमंत्री को भेंट किया था तो मुख्यमंत्री योगी जी ने बहुत ही प्रशंसा किया था। अमरूद की खेती के लिए वैज्ञानिक विधि से योजनाएं बनाई गई है जिसपर अमल होना शुरू हो गया है। जो आने वाले दिनों में प्रयागराज का अमरूद की ख्याति का गौरव पुनः स्थापित होंगे।किसानों के लिए वरदान साबित होगी।घर घर जनसंवाद करते हुए कारवाँ बढ़ता गया।व्यापारियों एवं ग्रामीणों ने एक स्वर से जिताकर शहर पश्चिमी में विकास की सीढ़ी को मजबूती देने का संकल्प लिया। अब जनता अपराधियों, माफियाओं तथा बाहुबलियों को संरक्षण देने वाली दलों को मौका नहीं देंगी।
इस मौके पर अखिलेश सिंह दीनानाथ कुशवाहा राम नरेश पटेल पवन मिश्रा हिमांशु श्रीवास्तव अमरजीत सिंह धनंजय सिंह अमित भट्ट शोभिता श्रीवास्तव मीनाक्षी गोस्वामी उर्मिला आराधना सिंह रीता साहू विभा सिन्हा प्रीति पटेल प्रमिला पटेल सुमन पटेल शिखा साहू कमला देवी रेखा सरोजिनी छत्रपति सिंह पटेल अनिल कुशवाहा राजकुमार पटेल सुनील निषाद बलवंत आदि ने साथ साथ जयकारों के बीच जनसंपर्क करते रहे है।