प्रयागराज।वैश्विक महामारी कोरोना का संदेश है, गांव और शहर के बीच में सदैव संतुलन रहना चाहिए।जैसे संतुलित आहार शरीर को स्वस्थ रखता है। वैसे ही गांव और शहर का संतुलन रहने से ही भारत की संस्कृति भी बचेगी और प्रगति भी होगी, कभी गांधी ने कहा था अगर गांव नष्ट होता है, तो भारत भी नष्ट हो जाएगा। भारत किसी मायने में भारत नहीं रहेगा, उन्होंने गांव को भारत की आत्मा कहा था। उनका मानना था, न केवल भारत अपितु पूरे विश्व का उज्जवल भविष्य भी, गांव पर निर्भर करता है।
गाँव, ग़रीब, किसान, मजदूर, पिछड़ों, वंचितों को समर्पित भाजपा सरकार… यूपी के हर वर्ग, हर गांव में वैश्विक कोरोना महामारी संकट से उबारने के लिए कृत संकल्पित सरकार को जनता का सहयोग अपेक्षित है।कोरोना योद्धाओं की तरह जिला व तहसील प्रशासन, डॉक्टर,पैरामेडिकल स्टाफ,ब्लॉक कर्मी,पुलिस तथा सफाई कर्मी 24 घण्टें विकट प्रलय समय में निष्ठा व ईमानदारी से कर्तव्य सेवा भावना से लगे है।कोरोना वायरस के अदृश्य बीमारी है जिसको कोई नहीं जानता है,भविष्य में हम आप में से कौन जीवित रहेगा यह कोई नहीं जानता है।पूरे विश्व के विज्ञान वैज्ञानिकों ने 60 दिनों में शोध कर निष्कर्ष निकाला कि कोरोना को परास्त करने के लिए एक मात्र रास्ता सोशल डिस्टेंसिग दो गज की दूरी,मास्क या गमछा पहनना,हाथों की सफाई हर घण्टे करते रखना इसके अलावा किसी भी व्यक्ति को छीक, जुखाम,सर्दी,बुखार,गले मे दर्द होने पर तत्काल 1920 या गांव के प्रधान,आशा,एएनएम को तुरंत निसंकोच बताएं।
क्वारन्टीन केंद्र/घर पर “न करें और न करें:-
1-पैसे,मोबाइल चार्जर, हैंडफोन,पानी की बोतलें आदि और क्वारन्टीन व्यक्ति के साथ अन्य वस्तुओं का शेयर न करें किसी भी वस्तु को न छुए,इसके अलावा पास बैठना और बातचीत कम रखें।
2-बेड,बेडचद्दर अन्य क्वारन्टीन व्यक्तियों के तौलिए का उपयोग न करें।
3-अपनी स्वच्छता सुनिश्चित करें और यदि संभव हो तो दिन में कुछ घंटों के लिए कपड़ों और बिस्तरों को धूप में सूखाने के लिए डाल दे।
4-अनिवार्य रूप से सभी क्वारन्टीन व्यक्ति आरोग्य-सेतु ऐप अपलोड कर सही सूचनाएं दर्ज कर निर्देशों का पालन करें।
5-क्वारन्टीन केंद्र की दीवार पर लगाए गए पोस्टर सूचनाओं पर दर्शाते बिंदुओं पर ध्यान अवश्य दे।
6-क्वारन्टीन केंद्र में साझा शौचालयों / स्नानघरों का उचित और नियमित सफाई का ध्यान रखें।
7-भोजन (टिफिन) और अन्य बर्तनों को प्रदान करने वाले केंद्र में क्वारन्टीन व्यक्ति के परिवार के सदस्यों के साथ दो गज की दूरी बनाए रखे और मास्क पहने रखें।
8-भोजन शाकाहारी हो जिसमें दाल,रोटी,चावल और मौसम के अनुसार हरी सब्जी,संभव हो तो संतरा,केला, पपीता,सेव,मौसमी फल आदि में कोई एक फल दे,इसके अलावा गर्म दूध पीने को दे सकते है।संतुलित आहार शरीर को स्वस्थ रखता है
9-किसी भी प्रकार का तकलीफ होने पर सूचना अवश्य दे,डॉक्टर, पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें, सम्मान करें, जांच कराने में सहयोग दे ,विश्वास करें योगी सरकार के अधिकारी आपके द्वार पर आपके जीवन को बचाने के लिए खड़े है बिना जनभागीदारी से हम कोरोना वैश्विक महामारी को परास्त नही कर सकते है। भगवान राम चौदह वर्ष बनवास में रहकर तपस्या से राक्षस रूपी शक्ति का नाश किया था,आज सिर्फ 21 दिन क्वारन्टीन रह कर कोरोना रूपी अदृश्य शक्ति को पराजित करने के लिए हम परिवार व समाज के लिए तपस्या नहीं कर सकते है।यदि हमनें ऐसा कर लिया तो विश्वास करिए भारत की आत्मा पूरे विश्व का मॉडल होगा। सोशल मीडिया में गलत अफवाहों से बचें,क्वारन्टीन केंद्र/घरों में रहे सुरक्षित रहें।