वैश्णवी नंदगिरी बनी सदस्य

प्रयागराज । जिला स्तरीय किन्नर कल्याण बोर्ड प्रयागराज की सदस्य किन्नर अखाड़ा के महंत वैष्णवीनंद गिरी को मनोनीत किया गया है। वह एक सामाजिक, सहृदय और शिक्षित  हैं। वह हिंदी, अंग्रेजी और संस्कृत भाषा की शिक्षाविद है। किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि ने वैष्णवी नंदगिरी को सदस्य बनाए जाने का स्वागत करते हुए बधाई दी। जिला स्तरीय किन्नर कल्याण बोर्ड की पहली बैठक विकास भवन में संपन्न हुई जिसमें किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य वैष्णवीनंद गिरि ने सभी किन्नरों का मतदाता कार्ड , आधार कार्ड बनाए जाने एवं उनको सभी योजनाओं का लाभ दिए जाने की सरकार और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से मांग की है।

Related posts

Leave a Comment