वेकेशन एंजॉय करते हुए सुहाना खान ने शेयर की हॉट तस्वीर

बॉलीवुड एक्टर शाह रुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों छुट्टियां मनाने के लिए मुंबई से बाहर गई हुई हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस वेकेशन की कुछ तस्वीर और वीडियो शेयर की हैं। इन तस्वीर और वीडियो में सुहाना नेचर के साथ-साथ अपना हॉट लुक भी फैंस को दिखा रही हैं।किंग खान की बेटी सुहाना खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह सनसेट के समय समुंद्र के किनारे डेक पर खड़ी होकर पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं। हालांकि, फोटो में उनका चेहरा नहीं दिखाई दे रहा। तस्वीर में सुहाना कैमरे की तरफ पीठ करके खड़ी थीं। इस दौरान उन्होंने स्लीवलेस पिंक कलर की लॉन्ग ड्रेस पहन रखी थी, जिसमें वह काफी हॉट लग रही थीं।

फोटो के साथ ही सुहाना ने एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में वो किसी रिक्शा में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में वह अपना हॉट लुक दिखाते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान सूरज की रोशनी उनके चेहरे पर और चार चांद लगा रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह वे अपने बालों को झटकाते हुए स्माइल कर रही हैं। पोस्ट शेयर करने के साथ ही सुहाना ने स्माइल वाला इमोजी भी शेयर किया है।

इन लोगों ने किया कमेंट

जैसे ही सुहाना खान ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर और वीडियो शेयर किया, फैंस और उनके दोस्तों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। अनन्या पांडे की मां भावना पांडे ने कमेंट करते हुए लिखा ‘क्यूटी’। वहीं, शनाया कपूर ने भी कमेंट में दिल वाले दो इमोजी शेयर किए।

बता दें कि शाह रुख की लाड़ली जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। सुहाना ‘द आर्चीज’ से अपनी एक्टिंग लोगों को दिखाते हुए नजर आएंगी। यह फिल्म साल के आखिर यानी 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। निर्देशक जोया अख्तर की इस फिल्म में खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देने वाले हैं।

Related posts

Leave a Comment